December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आगामी चार धाम यात्रा/पर्यटक सीजन को लेकर ऋषिकेश क्षेत्र मे चिन्हित स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निर्धारित अवधि के दौरान किया निषेध, यात्रीयो और आमजनो की सुरक्षा एंव सुगम यातायात संचालन हेतु एसएसपी देहरादून ने जारी किये निर्देश, टैब कर देखे एसएसपी ने यातायात को लेकर क्या किया बदलाव।

आगामी चार धाम यात्रा/पर्यटक सीजन के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात के दबाव को कम करते हुए लोक सुरक्षा एंव सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत निम्न प्रवेश क्षेत्रों/मार्गो पर *दिनाँक 02-05-24 से अग्रिम आदेश तक समय प्रात: 05ः00 बजे से रात्रि 22ः00 बजे* तक भारी वाहनों (ट्रक/डम्पर/ट्रैक्टर ट्राली/कण्टेनर आदि) का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबन्धित किया गया है।

01: नेपाली फार्म तिराहा से श्यामपुर चौकी/नटराज चौक से नेपाली फार्म तिराहा तक।

02: नटराज चौक से न्यू रोडवेज बस अड्डा व चन्द्रभागा पुल की ओर।

03: चन्द्रभागा पुल से न्यू रोडवेज बस अड्डा, नटराज चौक, कोयल घाटी, एम्स ऋषिकेश की ओर।

04: चीला बैराज से कोयल घाटी तिराहा व आईडीपीएल की ओर।

You may have missed

Share