December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना नियंत्रण के दृष्टिगत आरटीओ ने ली जोमैटो स्विग्गी और ब्लांकेट ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक, सुरक्षा के मद्देनजर आरटीओ ने सभी को दिये पांच महत्वपूर्ण निर्देश।

 

हाल ही में प्रेम नगर के पास जोमैटो कंपनी के फूड डिलीवरी बाइक की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ श्री शैलेश तिवारी द्वारा दिनांक 17 10 2023 को जोमैटो स्विग्गी और ब्लांकेट ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई।

बैठक में उपस्थित कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उनकी कंपनी के अंतर्गत देहरादून में लगभग 1500 डिलीवरी बॉय कार्यरत हैं ।
कंपनी द्वारा बताया गया की डिलीवरी बॉय की सुरक्षा के दृष्टि से कंपनी द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं


बैठक में आरटीओ शैलेश तिवारी द्वारा कंपनी प्रतिनिधियों को डिलीवरी बाॅय को सुरक्षित वाहन संचालन के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग कराए जाने पर बोल दिया गया। इस हेतु कंपनी प्रतिनिधियों से डिलीवरी बॉय की सूची मांगी गई है।

–‘

इसके अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत डिलीवरी बाॅय द्वारा फूड डिलीवरी के दौरान निम्नलिखित बातों का ध्यान रखने के निर्देश कंपनी को दिए गए:
एक- डिलीवरी बॉय द्वारा अनिवार्य रूप से हेलमेट पहना जाए तथा यथासंभव हेलमेट पर पीछे रिफ्लेक्टर लगा हो।
दो- डिलीवरी बाॅय द्वारा रात्रि में रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट या शर्ट पहनी हो जिससे की रात्रि में अन्य वाहन चालक उनको आसानी से देख सकें।
तीन -डिलीवरी बॉय को फूड डिलीवरी जल्दी करने के लिए तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए बाध्य न किया जाए।
चार- डिलीवरी बॉय गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बात ना करें बहुत आवश्यक होने पर ब्लूटूथ या एयरफोन से बात करें।
पांच- डिलीवरी बॉय के पास गाड़ी के सभी वेध प्रपत्र हो तथा वेध लाइसेंस हो।

उक्त बैठक में सुश्री अनुराधा पंत परिवहन कर अधिकारी जोमैटो के प्रतिनिधि समरजीत सिंह रजित तोमर स्विग्गी के प्रतिनिधि शिवम अग्रवाल एवं बिलिंकिट कंपनी के प्रतिनिधि तरुण जरियाल व विपिन भंवर उपस्थित थे।

You may have missed

Share