उत्तराखंड में अब बिजली के बाद दूसरा झटका, रोडवेज ने किराए में की बढ़ोतरी….
देहरादून : उत्तराखंड में परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया है उत्तराखंड परिवहन निगम के मुताबिक हाईवे पर टोल टैक्स 10 से 20 प्रतिशत बढ़ने की वजह से उत्तराखंड रोडवेज ने भी अपना किराया बढ़ाया है जिसमें रोडवेज की बसें के रोड पर आने वाले टोल के मुताबिक किराए में बढ़ोतरी की गई है।
जैसे जैसे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं वैसे वैसे मॅहगाई अपने रंग दिखाने लगी हैं हालात तो यह हैं कि अब तो उत्तराखंड रोडवेज ने भी अपने किराए में बढ़ोतरी कर दी है इसके पीछे पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ साथ टोल tex के बड़े रेट भी बताए जा राहे हैं।
इस किराए में बढ़ोतरी किए जाने से आम लोगों पर सीधा इसका असर पड़ेगा तो वही डीजल पेट्रोल के दामों में भी असर लोगों की कमर दें रहा हैं।
इसके साथ बढ़ती महंगाई ने भी आम आदमी का जीना विश्वास किया हुआ है और ऐसे में रोडवेज मैं किराए में बढ़ोतरी की वजह से आम लोगों को महंगाई की एक और मार पड़ रही है कई रोड पर बसों का पांच से ₹10 तक किराया बढ़ाया दिया गया है।
टोल टैक्स का अतिरिक्त किराया अब यात्रियों से लेना शुरू कर दिया गया है उत्तराखंड परिवहन निगम ने हरिद्वार दिल्ली रोड से आने पर यात्रियों से ज्यादा किराया लिया जा रहा है
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,