August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रिलायंस शोरूम डकैती प्रकरण में घटना के मास्टरमाइंड को घुटनों पर लायी दून पुलिस घटना के मास्टरमाइंड मुख्य अभियुक्त शशांक को कल देर रात्रि पटना बिहार से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*अभियुक्त द्वारा जेल से ही रची गयी थी रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की घटना की साजिश*

*अभियुक्त पटना बेऊर जेल से संचालित डकैती गिरोह का है सरगना।*

*नोट:- अभियुक्त शशांक द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया कि उसके व सुबोध सिंह द्वारा साथ मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती व वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती साथ में मिलकर करी थी, उक्त घटनाओं के बाद शशांक अलग से जेल से अपना गैंग संचालित किया करता है*

*दून पुलिस ने अभियुक्त को किया पटना न्यायालय में पेश, 03 दिवस ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है देहरादून*

*अभियुक्त से पूछताछ में डकैती प्रकरण से जुड़ी सभी कड़िया आयेंगी सामने*

*डकैती प्रकरण में पूर्व में 10 अभियुक्तो की हो चुकी है गिरफ्तारी।*

दिनांक: 09-11-23 को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती प्रकरण में दून पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती घटना के मास्टरमाइंड शशांक को कल दिनांक 6/1/24 की देर रात्रि पटना बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश रची गई थी तथा घटना में शामिल अभियुक्तो को घटना से पूर्व वाहन, अस्लहे तथा अन्य सामान उपलब्ध करवाये गए थे।
अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड हेतु पटना न्यायालय में दून पुलिस द्वारा पेश किया गया,माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त का 03 दिवस ट्रांजिट रिमांड स्वीकार किया गया,अभियुक्त को लाया जा रहा है देहरादून।

*नाम पता अभियुक्त*
शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत पुत्र धनंजय कुमार निवासी ग्राम सोनापुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार उम्र 25 वर्ष

*पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:*

1-प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी: ग्रा0 पानापुर दिलावर पुर थाना बिदुपुर वैशाली बिहार।
2-अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र स्व वैदनाथ सिंह नि- ग्राम बसंतपुर पोस्ट मथुरापुर, जिला थाना बाजपटही, जिला सीतामढी, बिहार, उम्र -21 वर्षr
3-विक्रम कुमार कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी: ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार, उम्र 34 वर्ष
4- कुन्दन कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी – विसम्भरापुर पोस्ट – मधुबनी, थाना साहेबगज, जिला मुज्जफरपुर, बिहार, उम- 27 वर्ष
5- मोहम्मद आदिल खान पुत्र स्व0 मतलूब असगर निo – मौहल्ला मिल्लट नगर स्टार computer Intitute के सामने फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार उम्र -29 वर्ष
6- आशीष कुमार पुत्र सुनील सिंह निo बल्थी नरसिंह, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार, उम्र 23 वर्ष
7-अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष
8- अमृत कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी इनायतपुर परबोधि थाना सराय वैशाली बिहार
09- चंदन कुमार उर्फ सुजीत पुत्र राम प्रसाद पासवान निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 19 वर्ष
10: विशाल कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पानापुर दिलावरपुर थाना विदुपुर वैशाली

You may have missed

Share