August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पृथ्वीनाथ मंदिर मेअंधो को मिली आंखे ,करीब 450मरीजो की हुई मुरादे पूरी ,निशुल्क आपरेशन, दवाई का उठाया जिम्मा प्रथम स्वांस का रहा सहयोग।

 

पुरानी कहावत है अंधा क्या मागे दो आंख ,और इन्ही मजलूम, गरीबो को अगर ये नियामत मुफ्त मे मयस्सर हो जाये तो दुवाओ की बरसात होनी लाजमी ही है इन्ही दुवाओ से लबालब भरा रहा आज प्रथ्वी नाथ मंदिर का आंगन जहा आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवादल एवं प्रथम स्वास फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन पर्व पर परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में मंदिर के प्रांगन मे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 450 की संख्या में लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया

इस कार्यक्रम की संयोजक अनामिका जिंदल संजय कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से किया आज प्रातः से ही मंदिर में लाभार्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया जो लगातार 2:00 बजे तक बढ़ता चला गया इस शिविर में करीब 450 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाकर इस शिविर का लाभ उठाया शिविर का आयोजन सायकाल लगभग 4:00 बजे तक चलता रहा

इस शिविर मे मरीजो की सेवा के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल के लगभग 12 चिकित्सकों की टीम ने भाग लेकर मरीजो का परीक्षण किया जिसमें जगत बंधु सेवा ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा सभी मरीजो को दवाइयां आदि भी निशुल्क वितरित की गई इस शिविर में लगभग तीस मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन महंत इंद्रेश अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे ऐसा परामर्श शिविर में आए चिकित्सकों ने मरीजों को दिया इसमें ऑपरेशन व रहने खाने की व्यवस्था निशुल्क होगी इसके अलावा कार्निया के भी दो आपरेशन कराये जायेगे इस शिविर मे माननीय अशोक वर्मा दिगंबर भागवत पुरी जी दिनेश बर्थवाल डॉ मुकुल शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी विशंभर बजाज कार्यक्रम संयोजिका अनामिका जिंदल कुमार गर्ग विक्की गोयल आदि के साथ ही अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि वह पदाधिकारियों ने भगवान पृथ्वीनाथ महादेव जी के दर्शन कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

जिसके बाद शहर के प्रथम नागरिक महापौर सुनील उनियाल गामा ने अपना बी0 पी0आदि चिकित्सक से करा कर शिविर का शुभारंभ किया इस शिविर मे केंट विधायिका माननीय श्रीमती सविता कपूर के साथ ही किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंद्र पुंडीर पार्षद अजय सिंघल पार्षद विमला गॉड पूर्व पार्षद सुशील गुप्ता आप पार्टी के नेता रविंद्र आनंद श्री श्याम सेवा मंडल से हरि भाई श्री श्याम प्रेमी से दीपक गर्ग, डॉक्टर सोनिया आनंद सुनील अग्रवाल शरद नागलिया अनिल वर्मा महाकाल के भक्तों से अंकुर जैन दीपक जेट्टी महाकाल के दीवाने से रोशन राणा आदि ने भाग लिया इस शिविर को सम्पन्न कराने मे विशेष प्रयास संजय गर्ग ने किया।किसी ने सही ही कहा था कि

भाग्य लेकर आना और कर्म लेकर जाना इसी का नाम जीवन है

इस पुण्यकर्म पर “राष्ट्रीय दिया समाचार ” परिवार आयोजको को इस पुनीत कार्य को करने पर अपनी तरफ से ढेरो बधाई और अनंत शुभकामनाऐ प्रस्तुत करता है

You may have missed

Share