August 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राष्ट्रार्पण के राष्ट्रीय अधिवेशन में शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान का राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा ( राष्ट्रार्पण )बनने पर बरेली के ऐतिहासिक सभागार में सम्मान पत्र भेंट कर हुआ सम्मान !

 

सहारनपुर :-राष्ट्रार्पण संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन कल देर रात्रि बरेली के ऐतिहासिक खुशलोक सभागार में हुआ

अधिवेशन का शुभारंभ अनंत विभूषित श्री 1008 पूज्य माँ महामंडलेश्वर योग योगेश्वरी यति जी राष्ट्रीय कवि मनवीर मधुर सगठन के राष्ट्रीय सयोजक श्री राजकिशोर शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान जूनियर भगत सिंह संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट सहारनपुर द्वारा सयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया

कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम व राष्ट्रार्पण सगठन के गीत को मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं मिलकर गाया

अधिवेशन की अध्यक्षता नगर विधायक के भाई प्रसिद्ध अधिवक्ता अनिल सक्सेना ने व संचालन रोहित राकेश ने किया

राष्ट्रीय अधिवेशन में शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान जूनियर भगत सिंह संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट को( राष्ट्रार्पण) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा बनाये जाने की घोषणा से सभागार भारत माता की जय वन्देमातरम के नारों व तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा

 

शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान जूनियर भगत सिंह को श्री श्री 1008 अनंत विभूषित महामंडलेश्वर पूज्य माँ योग योगेश्वरी यति जी चर्चित राष्ट्रीय कवि मनवीर मधुर व कार्यक्रम के सयोजक व (राष्ट्रार्पण) के राष्ट्रीय सयोजक श्री मान राजकिशोर जी राष्ट्रीय महामंत्री मंजू शुक्ला जी द्वारा

शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान जूनियर भगत सिंह को ( राष्ट्रार्पण ) संगठन का राष्ट्रीय सयोजक युवा मोर्चा बनाये जाने पर पगड़ी पटका माला पहनाकर तलवार व नियुक्ति पत्र सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी

शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान जूनियर भगत सिंह ने नवीन दायित्व मिलने पर( राष्ट्रार्पण) संगठन राष्ट्रीय सयोजक राजकिशोर जी व अधिवेशन में देशभर से आये समस्त सन्तो महापुरुषों समाजसेवियों व बरेली की महानगर जिला इकाई का हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रकट किया विजयकान्त ने कहा कि

(राष्ट्रार्पण)के स्वर्णिम सशक्त व सनातन राष्ट्र को गति देने के संकल्प ओर उद्देश्यों को पूर्ण करने में हम तन मन धन जीवन पुष्प अर्पण कर पूर्ण समर्थन और सहयोग निरन्तर करते रहेंगे अखण्ड भारत गौहत्या मुक्त भारत आतंकवाद मुक्त सम्रद्ध शक्तिशाली राष्ट्र भारत बनाने में देश धर्महीत सदैव मर मिटने ओर युवाओ को क्रान्तिवीरो के पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित करने का कार्य अंतिम सांस तक जारी रखेंगे

 

अधिवेशवन में राष्ट्रीय सयोजक श्री राजकिशोर ने प्रस्तावना रखते हुए संगठन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रार्पण का उद्देश्य स्वर्णिम सशक्त स सनातन राष्ट्र को गति देना है

पूज्य माँ योग योगेश्वरी महामंडलेश्वर जी ने कहा कि सनातन की रक्षा और सुरक्षा ओर प्रचार प्रसार हम सभी सनातन हिन्दुओ की जिम्मेदारी है गाय सनातन का आधार स्तम्भ है गाय की सेवा रक्षा से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते है गाय की रक्षा से ही सनातन की रक्षा होगी

राष्ट्रीय कवि मनवीर मधुर ने भी अपनी ऐतिहासिक कविताओं से अधिवेशवन में राष्ट्रभक्ति ओर सनातन को गति देने के लिए युवाओ को प्रेरित किया

इस दौरान सन्तो महापुरुषों का भव्य पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया गया एवम देशभर से आये अतिथियों व महानगर जिला इकाई के समस्त नवीन दायित्व प्राप्त करने वाले राष्ट्रभक्तो को नियुक्ति पत्र व पगड़ी पटका प्रदान कर सम्मानित किया गया

इस सेकड़ो माताएं बहनों युवाओ को 5 तुलसी पौधे अपने घर पर लगाने व प्रतिदिन गौसेवा करने का संकल्प कराने का करेंगे प्रयास!

You may have missed

Share