January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नौकरी लगवाने के नाम पर झटक लिये करीब 15लाख रूपये, वापस मांगने पर दोनो को दी जान से मारने की धमकी, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनांक 19.4.2022 को थाना पटेल नगर पर वादी मुकदमा श्री पंकज सिंह द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रदीप उनियाल पुत्र मायाराम उनियाल द्वारा उसे नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए तथा उसके दोस्त किशन सिंह द्वारा 4 लाख 20 हजार रुपए दिए गए l लेकिन प्रदीप उनियाल द्वारा ना तो उक्त दोनों व्यक्तियों की नौकरी लगाई गई और ना ही उनके पैसे वापस किए गए l पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है l वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पटेल नगर पर एफ आई आर नंबर 254/2022 धारा 420/ 506 आईपीसी बनाम प्रदीप उनियाल पंजीकृत किया गया l दौरान विवेचना वादी द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि होना पाया गया l जिस के क्रम में प्रतिवादी प्रदीप उनियाल उपरोक्त को काफी तलाश किया गया लेकिन प्रतिवादी प्रदीप उनियाल लगातार पुलिस से बचने के लिए फरार चलता रहा l जिसके बाद अभियुक्त प्रदीप उनियाल के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किए गए l गिरफ्तारी वारंट की तामील के क्रम में कल _*दिनांक 2.1.2023 को प्रदीप उनियाल पुत्र मायाराम उनियाल निवासी पशुलोक कॉलोनी निर्मल ब्लॉक लेन नंबर 4 ऋषिकेश जनपद देहरादून *_को गिरफ्तार किया गया है l अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है l

*गिरफ्तारी टीम*

1. एसएसआई योगेश दत्त
2. Cnt श्रीकांत ध्यानी
3. Cnt बृजमोहन रावत
4. Cnt आशीष राठी
थाना नेहरू कॉलोनी

You may have missed

Share