August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस और sog टीम की संयुक्त कार्यवाही मे नशे के दो सौदागरो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से लाखो रुपयों की अवैध अफीम की बरामद,आरोपियों की होली मे होला मानाने की मंशा पर फिर गया पानीl

सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार ) नैनीताल

नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम ने होली के रंग में भांग मिलाने के उद्देश्य से अवैध अफीम की तस्करी करने वालों को लगाम लगाने में बड़ी सफलता की है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से एवं *होली पर्व के दृष्टिगत* जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण *प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़ के नेतृत्व* में दिनाँक- 11/03/2025 को पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान *रामलीला ग्राउंड के पास हीरो एचएफ डीलक्स UK 18R-1301 को रोककर चैक* किए जाने पर *बाइक में सवार 02 युवकों के कब्जे से 445 ग्राम अफीम* बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

*पूछताछ* पर अभियुक्त ने बताया कि *ये लोग (अफीम अनुराग कश्यप नाम के व्यक्ति जो कि ढकिया उधमसिंह नगर का* रहने वाला है से लेकर आए हैं, तथा *अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी के युवाओं को बेचने की फिराक में थे इससे पहले गिरफ्तार* हो गए। इस संबंध में भी जांच जारी है।

उक्त दोनों *अभियुक्त के विरुद्ध* कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

*गिरफ्तारी-*

1- अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर

 

2- बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हजीरा गांव बरहनी थाना बाजपुर

 

*बरामदगी- कुल 445 ग्राम अफीम*

 

*पुलिस टीम-*

● उ0नि0 संजीत राठौर एसओजी प्रभारी

● उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव

● अपर उ0नि0 मानसिंह

● हे0 का0 ललित श्रीवास्तव SOG

● का0 संतोष बिष्ट SOG

● का0 प्रकाश बड़ाल हल्द्वानी कोतवाली

 

 

 

You may have missed

Share