January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना श्यामपुर व ANTF टीम की संयुक्त कार्यवाही में हुआ नशा तस्करों पर बडा प्रहार, करीब 15 लाख रूपयो की अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

मुख्यमंत्री उत्तराखंड उत्तराखंड द्वारा वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि बनाए जाने के संकल्प लिए जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों, थानों/ ANTF टीमों त्यौहारों सीजन द्वारा अवैध नशा की आवाजाही/बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है।

उक्त आदेशों के अनुपालन के क्रम में थाना श्यामपुर व ANTF(एंटी नार्कोटिक्स टास्क फ़ोर्स) टीम द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया , जिनमें रणनीति तैयार कर कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर की सूचना मिलने पर सभी टीमों को सक्रिय कर कार्यवाही की गई।

 

इसी के फलस्वरूप थाना श्यामपुर पुलिस टीम व ANTF टीम हरिद्वार द्वारा मैनुअल पुलिसिंग, सघन पतारसी सुरागरसी करते हुए 4.2 तिरछा पुल के पास के चैकिंग के दौरान 01 संदिग्ध को 50 ग्राम अवैध स्मैक के हिरासत में लिया गया।

 

संदिग्ध से पूछताछ करने बताया गया कि वह पहले भी स्मैक के तस्करी में जेल जा चुका है और यह स्मैक को वह बरेली से हरिद्वार लेकर आ रहा था। संदिग्ध से सघनता से जानकारी जुटायी जा रही है

बरामद स्मैक के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना श्यामपुर पर मु0अ0स0-123/2024, धारा-8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया

 

*नाम पता आरोपित-*

सलमान पुत्र बुधा खान निवासी पंधेरा थाना फतेहगंज जनपद बरेली उ0प्र0 उम्र- 22 वर्ष

 

*बरामद माल-*

50 ग्राम अवैध स्मैक

 

*पुलिस टीम-*

1. थानाध्यक्ष नितेश शर्मा

2. उ0नि0 रणजीत तोमर- A.N.T.F टीम हरिद्वार

3. उ0नि0 विक्रम बिष्ट- थाना श्यामपुर

4.हे0का0 342 राजवर्धन – A.N.T.F टीम हरिद्वार

5.हे0का0 221 सुनील कुमार- A.N.T.F टीम हरिद्वार

6.का0 717 सतेन्द्र- A.N.T.F टीम हरिद्वार

You may have missed

Share