आपको बता दे कि थाना राजपुर की चौकी जाखन क्षेत्र मे पिछले कई दिनों से चोरी की वारदातें हो रही थी। जिस सम्बन्ध में थाना राजपुर पर तीन अभियोग पंजीकृत किये गये थे।
घटना उपरोक्त की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर थानाध्यक्ष राजपुर के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर पुनः मुखबिर तंत्र को जानकारी प्रदान कर सक्रिय किया गया। दिनांक 11 मार्च 2023 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर जोहड़ी जाखन रोड़ स्थित मजार के पास जंगल से उपरोक्त घटनाओं से संबंधित एक अभियुक्त को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1-करन थापा उर्फ छोटा बाबा पुत्र प्रेम थापा निवासी अनारवाला थाना कोतवाली कैन्ट देहरादून। उम्र- 20 वर्ष
बरामदगी-
1- मु0अ0सं0 63/23 धारा 380/411 भादवि0 में रु0 3000/-
2- मु0अ0सं0 78/23 धारा 379/411 भादवि0 में तीन पानी की मोटरें
3- मु0अ0सं0 79/23 धारा 379/411 भादवि0 में एक मोबाईल सैमसंग
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 146/20 धारा 380/411 भादवि0
2- मु0अ0सं0 103/22 धारा 380/411 भादवि0
पूछताछ का विवरण
पूछताछ पर अभियुक्त करन थापा ने बताया कि वह नशे का, विशेष तौर पर स्मैक का आदी है जिस कारण नशे के लिये रुपयों की आवश्यकता पड़ती रहती है। नशे की लत को पूर करने के लिये वो किसी के भी घर का कुछ भी सामान चोरी कर लेता है।
पुलिस टीम-
1- सुनील नेगी, चौकी प्रभारी जाखन थान राजपुर
2-का0 1051 मुकेश बुटोला
3- का0 1014 सुभाष सिंह
4- का0 1735 विकास
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !