January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अंतरविद्यालय हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता मे प्रसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल ने बाजी मारी,द हेरिटेज स्कूल मे आयोजित की गई प्रतियोगिता

देहरादून

द हेरिटेज स्कूल में इस वर्ष दिनांक 1 अक्टूबर 2022 अभिव्यक्ति के अंतर्गत हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय निंदक नियरे राखिए आंगत कुटी छवाय था।
इस प्रतियोगिता में देहरादून की प्रसिद्ध स्कूलों ने जैसे ब्रुकलिन स्कूल, टच वुड स्कूल , राजा राममोहन राय शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, दून ब्लॉसम स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, न्यू दून ब्लॉसम स्कूल, द प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, मार्शल स्कूल आदि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा द हेरिटेज विद्यालय मेजबान था।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक गण सनराइज एकेडमी की श्रीमती मोनिका शर्मा और एन मैरी स्कूल की श्रीमती अल्का भार्गवा उपस्थित थी। जिसमें विजेता प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल और उपविजेता टचवुड स्कूल को ट्राफी और पुरस्कार दिए गए। सर्वोच्च वक्ता भूमिका (बिष्ट) टच वुड स्कूल को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा स्कूल काउंसलर श्रीमती चारू चौधरी एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ अंजू त्यागी द्वारा आए हुए अतिथि गणों एवं सभी अध्यापिका और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया। निर्णायक गणों को सम्मानित करते हुए विद्यालयों को स्मृति चिन्ह, गर्म शाल प्रदान किए गए एवं सभी विद्यालयों से आए हुए शिक्षक गणों को गर्म शाल देकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉ अंजू त्यागी ने अध्यक्ष निदेशक का धन्यवाद दिया उनके प्रयास से ही यह कार्यक्रम सफल हुआ ।

You may have missed

Share