राजधानी देहरादून में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जिसमे बदमाशो ने दिनदहाड़े परिवार को बंधक बनाकर दो घन्टे तक परिवार को चौकू और तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया बदमाश 7 लाख की नकदी 20 तोला ज्वेलरी लूटने के बाद परिवार के 2 सदस्यों को अपहरण अपने साथ ले गये थे और मोहंड पार कर सुंदरपुर के पास दोनों को छोड कर फरार हो गये बदमाशो ने 7 दिनों में 2 करोड़ की फिरौती की मांग की है और फिरौती ना देने पर जान से मारने की दी धमकी भी दी है लूट करने वाले 3 बदमाश दोपहर 12 बजे पर्ल हाइट फ्लैट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गये है प्राप्त सूचना के आधार पर राजधानी देहरादून के बसंत विहार इलाके में बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया वसंत विहार थाना क्षेत्र के और इलाके में बने पर्स हाइट सोसाइटी में छठी मंजिल पर रहने वाले विकास त्यागी के घर में बदमाश बेल बजाकर घुसे और परिवार को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया करीब 3 घंटे तक बदमाश घर में रहे इस दौरान बदमाश करीब 8 लख रुपए नगर और 20 तोला सोना लूट कर भागने में कामयाब हुए जानकारी के मुताबिक विकास त्यागी एक्सपोर्ट इंपोर्ट का व्यापार करते हैं और दुबई में उनका व्यापार भी है जाते वक्त बदमाशों ने विकास त्यागी से ही कार ली और कार में उनके भाई व बेटे को बैठाकर अपने साथ ले गए उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने₹500 देते हुए त्यागी के परिजनों को कार समेत वापस कर दिया और वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।एसएसपी अजय सिंह ने थाना पुलिस को जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !