राजधानी देहरादून का सहसपुर क्षेत्र आजकल अपराध के ग्राफ मे तेजी दिखा रहा है जिसका करण है अपराधियो पर रहम ना करते हुए जेल भेजना अपराधी चाहे छोटा हो या बडा पुलिस तुरंत ऐक्शन मे दिखाई देती है पुलिस की चुस्त-दुरुस्त है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतनी भीड मे से पुलिस उस चाकू बाज को दबोच लेती है सोचने वाली बात ये है कि पकडा गया अपराधी मुबारक पुत्र इकबाल ये खतरनाक चाकू अपने साथ किस वजह से लेकर घूम रहा था सोचने वाली बात ये है कि अगर ये अपराधी इस खतरनाक चाकू से कीसी घटना को अंजाम दे देता परिणाम कितना भयावह हो सकता था फिलहाल पुलिस ने मुबारिक पुत्र इकबाल निवासी शेरपुर थाना सहसपुर को शेरपुर पंचायती भवन के पास से एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने फिलहाल , धारा 25/4 आर्म्स अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया
पुत्र अख्तर
*नाम पता *अभियुक्त
1 – अभियुक्त – मुबारिक पुत्र इकबाल निवासी शेरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी माल*
1 – अभियुक्त मुबारिक – एक अवैध चाकू*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1 – कांस्टेबल कमल
2 – कॉन्स्टेबल विपिन
नोट – अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
More Stories
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त