August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजपुर रामलीला मे आज श्री राम का वन गमन,केवट संवाद के साथ सुमंत की विनती के शानदार मंचन ने दर्शको के मन को मोहा

इस वर्ष श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के 73 वें श्री रामलीला महोत्सव -2022 के पांचवें दिन की लीला में श्री राम वन गमन के साथ ही श्री राम केवट संवाद, अयोध्या के महामंत्री सुमंत का श्री राम को वन गमन से वापिस आने का निष्फल अनुरोध करना तथा निराश और हताश राजा दशरथ को राम के वन से ना लौटने का समाचार सुन अपने प्राण त्याग देना, मार्मिक और हृदय स्पर्शी संवादों से लीला बहुत सराही गई। मार्ग में केवट से नदियां पार करने का अनुरोध करते हुए वनवासी राम की दयनीय दशा देखने की बनती है । केवट ने भी अपनी नाव में बैठाने से पहले राम लक्ष्मण और सीता के चरणों को धोता और तभी अपनी नाव में बैठाकर नदियां पार करवाई। इधर महामंत्री सुमंत के बारे बार अनुरोध करने पर भी राम ने सुमंत को निराश ही अयोध्या वापस लौटा दिया। सुमंत द्वारा प्रस्तुत विलाप ने दर्शकों की आंखें नम कर दी। इस मार्मिक दृश्यों से वातावरण गमगीन हो गया। देवभूमि उत्तराखंड राज्य के राजपुर देहरादून क्षेत्र में श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर द्वारा विगत 73वें श्री रामलीला महोत्सव -2022 राजपुर में श्री राम केवट संवाद लीला, सुमंत संताप तथा श्री राम के वापिस न आने पर राजा दशरथ का आहत संताप हृदय को छू गया। अंतिम समय में दशरथ ने श्रवण कुमार के दृष्टिहीन माता पिता के श्राप को बड़े ही सुन्दर ढंग से स्मरण कर अपनी मृत्यु को उचित ठहराया। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर के प्रधान योगेश अग्रवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं श्रृद्धालू दर्शकों का स्वागत करते हुए सभी से सहयोग की प्रार्थना की । आज के आयोजन में संरक्षक जय भगवान साहू, मंत्री -अजयगोयल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, उप प्रधान शिवदत्त, आडीटर ब्रह्म प्रकाश वेदवाल, डायरेक्टर चरण सिंह,अमन कन्नौजिया,वेद प्रकाश साहू,अमन अग्रवाल आदि सभी के सहयोग तैयार की लीला को सभी अतिथियों एवं श्रृद्धालू दर्शकों ने मुक्त कंठ से सराहना कर तालियां बजाकर स्वागत किया। श्रीराम लीला आयोजन में राम बने उपदेश,लक्ष्मण- गणेश, सीता- प्रदीप, केवट बने दिनेश,दशरथ बने चरण, कैकेई-संगीत, कौशल्या- सुमेर, वशिष्ठ- बने रघुबीर के ज्वलंत अभिनय सभी दर्शकों ने प्रत्येक रागिनी, गीत संगीत,डायलॉग, चौपाई, गीत एवं शायरी पर जोरदार तालियां बजाकर सभी पात्रों का उत्साह वर्धन किया। दशरथ और सुमंत के मार्मिक संवादों ने सभी का मन मोह लिया। उपरोक्त जानकारी योगेश अग्रवाल प्रधान श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर द्वारा जनहितार्थ समाचार पत्र में प्रकाशन हेतु जारी की गई

You may have missed

Share