अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने उत्तराखंड को ही नही पूरे देश को हतप्रभ कर दिया पुलिस ने तीनो हत्यारोपियो को अपनी गिरफ्त मे ले लिया लेकिन लोगो का रोष कम होने का नाम नही ले रहा अब इसी कडी मे विश्व हिन्द परिषद बजरंग दल उत्तरी जिले सहस्रधारा प्रखंड, के सैकड़ो सदस्यो ने भाग लिया वही दुर्गा वाहिनी का भी समर्थन मिला जिसके चलते एक मशाल जुलूस के रूप मे सहस्र धारा रोड के हैलीपैड चौक तक जलूस निकाला गया जिसमे अंकिता भंडारी के हत्यारो को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फासी की माग की गई * अनिल नेगी प्रखंड अध्यक्ष माधव नगर विश्व हिंदू परिषद, चेतन मराठा उपाध्यक्ष, राहुल चौधरी मंत्री , आकाश सनातनी प्रखंड संयोजक बजरंग दल, तुषार कश्यप प्रखंड सह संयोजक बजरंगदल, प्रियांशु नोटियाल, प्रियांशु मखलोवा,अंशुल मित्तल पीयूष थापा, अभिषेक थापा, आकाश किरशाली, अजय धीमान, हिमांशु फरासी, सौरव ठाकुर, सौरव नोटियाल, ऋतिक चौहान, विपिन मराठा* एवं दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही!
More Stories
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त