August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अंकिता भंण्डारी हत्याकांड के विरोध मे अब गूंज रही शेरो की दहाड,बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने निकाला मशालं जलूस

अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने उत्तराखंड को ही नही पूरे देश को हतप्रभ कर दिया पुलिस ने तीनो हत्यारोपियो को अपनी गिरफ्त मे ले लिया लेकिन लोगो का रोष कम होने का नाम नही ले रहा अब इसी कडी मे विश्व हिन्द परिषद बजरंग दल उत्तरी जिले सहस्रधारा प्रखंड, के सैकड़ो सदस्यो ने भाग लिया वही दुर्गा वाहिनी का भी समर्थन मिला जिसके चलते एक मशाल जुलूस के रूप मे सहस्र धारा रोड के हैलीपैड चौक तक जलूस निकाला गया जिसमे अंकिता भंडारी के हत्यारो को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फासी की माग की गई * अनिल नेगी प्रखंड अध्यक्ष माधव नगर विश्व हिंदू परिषद, चेतन मराठा उपाध्यक्ष, राहुल चौधरी मंत्री , आकाश सनातनी प्रखंड संयोजक बजरंग दल, तुषार कश्यप प्रखंड सह संयोजक बजरंगदल, प्रियांशु नोटियाल, प्रियांशु मखलोवा,अंशुल मित्तल पीयूष थापा, अभिषेक थापा, आकाश किरशाली, अजय धीमान, हिमांशु फरासी, सौरव ठाकुर, सौरव नोटियाल, ऋतिक चौहान, विपिन मराठा* एवं दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही!

You may have missed

Share