July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विवेचना को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु SSP हरिद्वार के निर्देश पर कर्मचारियों को साक्ष्य संकलन का कराया प्रशिक्षण,प्रशिक्षण में क्राइम सीन की सुरक्षा, फिंगरप्रिंट संग्रहण, सैंपल सीलिंग, दस्तावेजीकरण और फॉरेंसिक प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई !

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार आज दिनांक 01.06.2025 को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

इस प्रशिक्षण में जनपद हरिद्वार के समस्त थानों एवं कोतवाली से आए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फील्ड यूनिट के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा “क्राइम किट बॉक्स” के माध्यम से घटनास्थल से फिंगरप्रिंट उठाने तथा अन्य साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन की अलग-अलग तकनीकी के बारे में उपकरण सहित जानकारी दी गई।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अपराध घटना स्थलों पर साक्ष्य संकलन की गुणवत्ता में सुधार लाना एवं विवेचना प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली व साक्ष्य आधारित बनाना है 

प्रशिक्षण के दौरान स्टाफ़ द्वारा क्राइम सीन की सुरक्षा, फिंगरप्रिंट संग्रहण, सैंपल सीलिंग, दस्तावेजीकरण और फॉरेंसिक प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। एसएसपी हरिद्वार पर्मेन्द्र डोभाल ने बताया की आगे भी लगातार ये प्रशिक्षण जारी रहेगा ताकि थाने/कोतवाली में उपस्थित सभी कर्मचारी साक्ष्य संकलन में प्रशिक्षित हो सके।

 

 

You may have missed

Share