August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मसूरी मे कार सवार लोगो ने महिला से की बदसलूकी,विरोध करने पर चैन लूटकर हुए फरार, तहरीर के बाद पुलिस जुटी जांच मे।

 

मसूरी लाईब्रेरी चौक के पास से कार सवार लोगो ने कार की टक्कर लगने के बाद महिला से मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है महिला द्वारा तहरीर के आधार पर करीब 10 बजे महिला की कार सवार लोगो से कहा सुनी के बाद कार सवार लोगो ने महिला से गाली गलोच शुरू कर दी मामला बढता देख स्थानीय लोगो ने दोनो पक्षी को समझा बुझा कर मामला शान्त करा दिया लेकिन महिला का आरोप है कि कार सवार लोग महिला का पीछा करते हुए घर तक पहुच गये और महिला व उसकी बेटी को मां बहन की गालिया देते हुए महिला के गले से सोने की चैन झपटकर भाग गये जिसके बाद महिला ने थाना मसूरी मे तहरीर देकर मामले मे कार्यवाई की मांग की तहरीर मिलने के पुलिस ने मामले शोएब अली को जांच सौंप दी है।

 

You may have missed

Share