मसूरी लाईब्रेरी चौक के पास से कार सवार लोगो ने कार की टक्कर लगने के बाद महिला से मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है महिला द्वारा तहरीर के आधार पर करीब 10 बजे महिला की कार सवार लोगो से कहा सुनी के बाद कार सवार लोगो ने महिला से गाली गलोच शुरू कर दी मामला बढता देख स्थानीय लोगो ने दोनो पक्षी को समझा बुझा कर मामला शान्त करा दिया लेकिन महिला का आरोप है कि कार सवार लोग महिला का पीछा करते हुए घर तक पहुच गये और महिला व उसकी बेटी को मां बहन की गालिया देते हुए महिला के गले से सोने की चैन झपटकर भाग गये जिसके बाद महिला ने थाना मसूरी मे तहरीर देकर मामले मे कार्यवाई की मांग की तहरीर मिलने के पुलिस ने मामले शोएब अली को जांच सौंप दी है।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,