कोतवाली मसूरी देहरादून पर 112 कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी देहरादून मोटर मार्ग पर हनुमान मन्दिर के पास एक चौपहिया वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थाना मसूरी से प्रभारी निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली मय व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी मय पुलिस बल के मय आपदा उपकरण के रेस्क्यू हेतु मौके पर पहुंचे मौके पर एक वाहन लगभग 150-200 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। मौके पर रेस्क्यू हेतु पहुंचे । घटना स्थल पर काफी गहरी खाई होने के कारण घायलों को पुलिस बल , फायर सर्विस ,आईटीबीपी /एसडीआरएफ सीपीयू मोबाईल द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में उतरकर स्ट्रेचर व आपदा उपकरणों से बांध कर काई में गिरे वाहन में फंसे घायलों कुल 07 लोगों जिनमें से चार पुरुष , दो महिलायें व एक 02 वर्षीय छोटा बच्चा शामिल थे व गम्भीर रूप से घायल थे को बामुश्किल रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाकर 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी उपचार हेतु भिजवाया गया । जहां से उक्त सातों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु दून अस्पताल देहरादून भिजवाया गया । पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त घायलों का सफल रेस्क्यू किया गया । जिसकी स्थानीय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी तथा पुलिस टीम, फायर /आईटीबीपी /एसडीआरएफ सीपीयू मोबाईल के उक्त कार्य की सराहना की गयी।
घायलों के नाम पते –
1- वाहन चालक कमाल खान ।
2- नरेश जैन पुत्र स्व0 प्रेम चन्द जैन नि0 कस्बा कायमगंज जिला फरोखाबाद उ0प्र0 उम्र -57 वर्ष
3- अनुभव जैन पुत्र नरेश जैन नि0 उपरोक्त उम्र 28 वर्ष
4- सुधा जैन पत्नी नरेश जैन नि0 उपरोक्त उम्र 54 वर्ष
5- ज्ञायन जैन पुत्र नरेश जैन नि0 उपरोक्त उम्र 32 वर्ष
6- मेघा जैन पत्नी ज्ञायन जैन नि0 उपरोक्त उम्र 28 वर्ष
7- देवांग पुत्र ज्ञायन जैन नि0 उपरोक्त उम्र 02 वर्ष
दुर्घटनाग्रस्त वाहन – रजि0 सं0 यूके 07 टीबी 6787 महेन्द्र मराजो
पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक श्री दिग्पाल सिंह कोहली कोतवाली मसूरी
व0उ0नि0 श्री गुमान सिंह नेगी कोतवाली मसूरी
उ0नि0 प्रमोद कुमार कोतवाली मसूरी
म0का0 475 सीमा रावत कोतवाली मसूरी
उ0नि0 अनिरुद्ध प्रसाद कोटियाल सीपीयू मोबाईल
हे0का0 संजय पाण्डे सीपीयू मोबाईल
हो0गा0 सुभाष ,हो0गा0 पवन असवाल
फायर सर्विस टीम
आईटीबीपी टीम
एसडीआरएफ टीम
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार