मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज शाम राजधांनी के कई क्षेत्रो मे बारिश के साथ औला वृष्टि ने सडक पर दौडती कई गाडियो के शीशे चटका दिये दिन भर चटक धूप के बाद शाम करीब पांच बजे पहले तेज हवाओ ने सडको पर धूल का गुबार उडाया तो तुरंत बाद ही ओलो ने सडको पर अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया जिसके परिणामस्वरूप कुछ देर के लिए सडको से सभी तरह की गाडिया सडको से नदारद हो गई इस बारिश और औला वृष्टि ने दून के बढते तापमान पर ब्रेक लगा दिये गौरतलब है कि मार्च 1993 मे भी प्रकृति ने यही रूप दिखाया था और मार्च के महीने मे लोगो ने अपने गर्म कपडे दौबारा से निकाल लिये थे उसी तरह का मौसम पिछले तीन दिनो से राज्य भर मे देखा जा रहा है
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !