
चमनलाल कौशल ( राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
डोईवाला तहसील के अंतर्गत देहरादून ऋषिकेश मार्ग में डोईवाला बाजार, कान्हारवाला , भानियावाला, जौलीग्रांट बाजार क्षेत्र में तहसील प्रशासन ,पुलिस तथा नगरपालिका डोईवाला द्वारा संयुक्त रूप से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई ।
इस अभियान के अंतर्गत सड़क मार्ग में अस्थाई रूप से लगाई गई Theliyan तथा फुटपाथ पर लगाई गई दुकानों को हटाया गया तथा चालान की कार्रवाई करते हुए अर्थदंड वसूला गया। अभियान के अंतर्गत सत्यापन की कार्यवाही भी की गई।
अभियान चलाने से पूर्व प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद के सहयोग से पूरे क्षेत्र में स्वयं अतिक्रमण हटाने हेतु अपील की गई थी किंतु संबंधित अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अपने स्तर से अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया गया था जिस कारण संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमण सामग्री भी जब्त की गई ।
अभियान में श्री अनिल शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला, श्री राजेंद्र सिंह रावत नायब तहसीलदार डोईवाला, श्री राजेश साह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला , श्री प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष रानीपोखरी , श्री उत्तम सिंह रमोला चौकी प्रभारी जौलीग्रांट, श्री उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला, श्री सचिन रावत वरिष्ठ सफाई निरीक्षक नगर पालिका डोईवाला, श्री परमजीत नगरपालिका डोईवाला आदि सम्मिलित हुए।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार