August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भगवानपुर मे घरवालो को हथियारो के बल पर बंधक बना कर लाखो की लूट

रिपोर्ट = राजीव शास्त्री बहादराबाद

शनिवार की देर रात पांच हथियारबंद नकापोश बदमाशों ने रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में राइस मिल कारोबारी के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को हथियारों से आतंकित करते हुए घर में रखी नगदी व जेवरात लूट लिए। बदमाश जाते समय परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर चले गए। बदमाशों ने करीब 10 लाख की लूट की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

 

भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित अमर विहार कॉलोनी में राइस मिल कारोबारी मुजाहिद का घर है। शनिवार रात करीब 1.30 बजे पांच बदमाश राइस मिल कारोबारी के घर घुस आए। कारोबारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें किसी के घर में घुसने की आहट हुई तो वह जाग गए। लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाते बदमाशों ने उन्हें तमंचे से आतंकित कर दिया।

 

बदमाशों ने मुंह पर कपड़े लपेटे हुए थे। इसके बाद बदमाशों ने उनके पूरे घर को खंगाला। बदमाशों ने करीब दस लाख रुपए की नकदी व जेवरात लूट लिए। करीब आधा घंटा तक बदमाश घर पर रहे। बदमाशों ने जाते समय कारोबारी व उसकी पत्नी तथा तीन बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया

 

इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिवार ने जैसे-तैसे पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है भले ही पुलिस कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त होने के लाख दावे करे मगर लगातार तीन तीन घटनाओ ने पुलिस के दावोस की पोल खोल कर रख दी पहले बहादराबाद मे मीनी बैक मैनेजर से हधियारो के दम पर लूट, फिर डोईवाला मे कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर मे डकैतो का धावा , और रात मे भगवानपुर मे राईसमील मालिक के घर डकैती से साफ जाहिर होता है कि उत्तराखंड मे अपराधियो को पुलिस का डर ही नही रहा भले ही पुलिस महानिदेशक के अनुसार सभी पुलिस अधिकारियो सहित चीता की चुस्त दुरूस्त गश्त का दावा और देर रात तक चैकिंग करने के आदेश दिया हुआ हो और सभी पुलिस के अधिकारी सडको पर गश्त का दावा करते हो लेकिन इसका असर धरातल पर कम ही नजर आ रहा है अब देखना ये है पुलिस को खुली चुनौती देने वाली इन तीनो घटनाओ का खुलासा कब और कैसै करती है

You may have missed

Share