
रिपोर्ट = राजीव शास्त्री बहादराबाद
शनिवार की देर रात पांच हथियारबंद नकापोश बदमाशों ने रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में राइस मिल कारोबारी के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को हथियारों से आतंकित करते हुए घर में रखी नगदी व जेवरात लूट लिए। बदमाश जाते समय परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर चले गए। बदमाशों ने करीब 10 लाख की लूट की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित अमर विहार कॉलोनी में राइस मिल कारोबारी मुजाहिद का घर है। शनिवार रात करीब 1.30 बजे पांच बदमाश राइस मिल कारोबारी के घर घुस आए। कारोबारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें किसी के घर में घुसने की आहट हुई तो वह जाग गए। लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाते बदमाशों ने उन्हें तमंचे से आतंकित कर दिया।
बदमाशों ने मुंह पर कपड़े लपेटे हुए थे। इसके बाद बदमाशों ने उनके पूरे घर को खंगाला। बदमाशों ने करीब दस लाख रुपए की नकदी व जेवरात लूट लिए। करीब आधा घंटा तक बदमाश घर पर रहे। बदमाशों ने जाते समय कारोबारी व उसकी पत्नी तथा तीन बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया
इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिवार ने जैसे-तैसे पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है भले ही पुलिस कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त होने के लाख दावे करे मगर लगातार तीन तीन घटनाओ ने पुलिस के दावोस की पोल खोल कर रख दी पहले बहादराबाद मे मीनी बैक मैनेजर से हधियारो के दम पर लूट, फिर डोईवाला मे कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर मे डकैतो का धावा , और रात मे भगवानपुर मे राईसमील मालिक के घर डकैती से साफ जाहिर होता है कि उत्तराखंड मे अपराधियो को पुलिस का डर ही नही रहा भले ही पुलिस महानिदेशक के अनुसार सभी पुलिस अधिकारियो सहित चीता की चुस्त दुरूस्त गश्त का दावा और देर रात तक चैकिंग करने के आदेश दिया हुआ हो और सभी पुलिस के अधिकारी सडको पर गश्त का दावा करते हो लेकिन इसका असर धरातल पर कम ही नजर आ रहा है अब देखना ये है पुलिस को खुली चुनौती देने वाली इन तीनो घटनाओ का खुलासा कब और कैसै करती है

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को किया सम्मानित
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं धनराशि हड़पने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने लेखक गॉव थानो, देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग