December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जयपुर मे भयंकर सड़क हादसे मे एलपीजी टैंकर के ड्राइवर की जल कर मौत, RTO की गाड़ी देख घबराये ड्राइवर ने दिखा दुर्घटना को अंजाम, एक के बाद एक एक कर करीब 200 गैस सिलेंडरो मे हुआ विस्फोट !

 

विम्मी ठाकुरी ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) जयपुर

जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में मौखमपुरा के पास मंगलवार रात एक खौफनाक हादसा हुआ। एलपीजी सिलेंडरों से भरे खड़े ट्रक को एक केमिकल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टैंकर के केबिन में आग लग गई, जो तेजी से ट्रक तक फैल गई। आग सिलेंडरों तक पहुंची तो एक के बाद एक करीब 200 गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। धमाकों की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों तक जा गिरे।घटना रात करीब 10 बजे हुई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर चालक ने आरटीओ वाहन को देखकर अचानक ढाबे की ओर मोड़ काटी और सामने खड़े गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से भिड़ गया। हादसे में टैंकर का चालक जिंदा जल गया। वहीं, आसपास खड़े पांच अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए। दमकल की 12 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लदे हुए थे, जिनमें से दो तिहाई से ज्यादा सिलेंडर फट गए। हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोकना पड़ा, जिसे बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे दोबारा खोला गया।टैंकर का ड्राइवर आरटीओ की गाड़ी देख घबरा गया और घबराहट मर टैंकर ड्राइवर,ने ढाबे में वाहन को घुसा दिया जिसके चलते हादसे में केमिकल से भरा टैंकर सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गया, जिससे भयंकर आग लग गई। ट्रक ड्राइवर शाहरुख ने बताया कि हादसे में उसका ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के समय टैंकर जयपुर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आरटीओ की गाड़ी आती दिखी। आरटीओ वाहन को देखकर टैंकर चालक घबरा गया और खुद को बचाने की कोशिश में उसने टैंकर को सड़क किनारे एक ढाबे में घुसा दिया। इस दौरान टैंकर की सीधी टक्कर वहां खड़े गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से हो गई जोरदार टक्कर के बाद एलपीजी से भरे ट्रक मे आग लग गई जिसके बाद ट्रक मे लदे करीब 200 सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे जिनकी आवाज करीब 10 किलोमीटर तक सुनाई दीं गई लगातर सिलेंडर फटने से भड़की आग के चलते ड्राइवर भी ट्रक मे जिन्दा जल गया करीब दो घंटे के बाद आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब जलकर खाख हो चूका था प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया की विस्फोट इतने जोरदार थे कि लोहे के टुकड़े 280 मीटर दूर तक हवा में उड़कर गिरे। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आग की चपेट में ट्रक, ट्रेलर, मार्बल से भरा एक अन्य ट्रक, दो खाली ट्रक सहित पांच वाहन जलकर खाक हो गए। कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

You may have missed

Share