January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी की पहल का दिखा असर,प्लास्टिक रिसाइक्लिंग हेतु प्लास्टिक बैक से मिला बोतलो का जखीरा,ऋषिकेश बस स्टैंड बैक से प्राप्त हुई सर्वाधिक प्लास्टिक की बोतले।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्लास्टिक रीसायकल की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्लास्टिक बैंक स्थापित किए हैं जिनको आईएसबीटी परिसर,वीरभद्र मंदिर तथा नगर निगम में स्थापित किया गया है । लगभग प्रत्येक 15 दिन में प्लास्टिक बैंक को खाली किया जाता है ।

 

मार्च 2024 से प्रारंभ किया गया यह एक सफल प्रयोग साबित हुआ है। आईएसबीटी परिसर ऋषिकेश में स्थापित प्लास्टिक बैंक में सर्वाधिक प्लास्टिक इकट्ठा हो रहा है तथा बड़ी मात्रा में प्लास्टिक बैंक में प्लास्टिक की बोतल प्राप्त हो रही है जिन्हें एमआरएफ सेंटर के माध्यम से प्लास्टिक रीसायकलर्स को भेजा जा रहा है। यह प्रयास स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत RRR पॉलिसी की अंतर्गत किया जा रहा है।

 

यह भी उल्लेखनीय है कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जो प्लास्टिक बैंक बॉक्स तैयार किए गए है वह भी प्लास्टिक रीसायकल से निर्मित है ।

शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 14 नवंबर 2024 को आईएसबीटी परिसर ऋषिकेश के प्लास्टिक बैंक से 49 किलो प्लास्टिक बोतल प्राप्त की गई। इसी प्रकार पूर्व में भी इन प्लास्टिक बैंक के माध्यम से कई कुंतल प्लास्टिक को इकट्ठा करते हुए रीसायकल के लिए भेजा जा चुका है।

You may have missed

Share