वेस्टइंडीज तथा न्यूजीलैंड की लीजेंड टीमों के मध्य देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने वाले मैच के दौरान मैच देखने आये दर्शकों द्वारा अपने साथ कैमरे, पानी की बोतलें, खाने का सामान, सेल्फी स्टिक व अन्य सामग्री भी साथ लेकर पहुचे , जिसे मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर ले जाने से प्रतिबंधित किया गया था।* सुरक्षा के लिहाज से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने इन चीजो को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि उक्त चीजो को मैचों दौरान अपने साथ बिल्कुल भी न लेकर जाये स्टेडियम मे मोबाइल फोन के अलावा अन्य सभी वस्तुओं को स्टेडियम के अंदर प्रतिबंधित किया गया है। अतः मैच देखने जाने वाले दर्शक अपने साथ किसी भी प्रकार की सामग्री ना लेकर जाये दर्शकों को मोबाइल फोन के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री अंदर ले जाने की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी।*प्रतिबंधि किये सामन की लिस्ट ये है
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त