*मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन* द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बल्लूपुर (नगर क्षेत्र देहरादून )के छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जोगिंदर सिंह पुंडीर जी (प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा) जी रहें।
इस अवसर पर जोगिंदर पुंडीर जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं पिछले 10 साल से मधु जैन सचिन जैन जी को सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करते देख रहा हूं जो पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैनर तले भी इन्होंने सक्रिय भागीदारी देकर अपना पूर्ण सहयोग बालिकाओं के उत्थान में दिया है जिसमें इन्होंने देहरादून ही नहीं पूरे उत्तराखंड में अपना वर्चस्व स्थापित किया है जिसमें सचिन जैन ने और मधु जैन ने अपने अथक प्रयासों से सभी कार्यों में पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाया और निर्वहन किया मैं इन दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं यह दोनों अपनी मंजिल तक पहुंचे और सभी के लिए सहायक सिद्ध हो।
देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे इस लाइन को सफल यह दोनों कर रहे हैं।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष 400 से 500 बच्चों को ट्रैक सूट एवं ड्रेस वितरण किया जाता है ताकि वह अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से कर सकें इसके साथ ही वह स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों का स्तर ऊंचा करना बच्चों का चहुमुखी विकास करना है जिसमें संसार के सभी पदाधिकारी पूर्ण रूप से भागीदारी करते हैं और पूर्ण सहयोग करके बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि यह सब करके हमें आत्मिक शांति और सुख का अनुभव होता है जब हम कोई भी सहायता किसी को करते हैं तो उसके चेहरे पर जो खुशी हमें देखने को मिलती है वह कहीं नहीं मिलती मन को ही सुकून मिलता है।
इस अवसर पर संगठन के महासचिव एसपी सिंह महानगर अध्यक्ष जितेंद्र डंडोना राष्ट्रीय सलाहकार विशंभर नाथ बजाज कार्यकारिणी सदस्य हरिओम ओमी स्कूल प्रधानाध्यापक अब्दुल वाजिद हिमानी तोमर दमयंती मेहता वर्षा रानी शकुंतला नेगी योगिता वर्मा सरोजिनी रावत आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
S.T.F. की A.N.T.F. टीमों ने किया डबल धमाका, अवैध नशे के बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क को किया नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्करों पर थी एसटीएफ नजर,2 नशा तस्करों को गिरप्तार कर लगभग 86 लाख रूपये कीमती ड्रग्स को किया बरामद।
एक हफ़्ते चककर कटाकर मुकदमा किया दर्ज़ ,उधर सिगरेट ना देने से नाराज़ युवक ने की थी दूकानदार से मारपीट !
एसएसपी नैनीताल के मुद्दे में कूदे विधयाक बंसीधर भगत, पुलिस की कार्य प्रणाली का किया समर्थन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विधायक का वीडियो, देखिये वीडियो