August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कितना खतरनाक हो सकता है बुलेट मे रेट्रा साइलेंसर लगवाना मात्र दो मिनट मे चली गई जान

देहरादून

आज के युवाओ मे बुलेट का क्रेज बढता जा रहा है लेकिन ये युवा बुलेट लेते ही उसका साइलेंसर बदलवा कर बुलेट की आवाज बढवा कर पटाखे फोड़ने मे अपनी शान समझौते है लेकिन इसके परिणाम खतरनाक ना हो इसी लिए पुलिस समय समय पर इस तरह की बाइक की चाँलानी कार्रवाई कर बाइक सीज तक करती है लेकिन पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद युवाओ मे इसका असर कम ही दिखाई पडता है आज कल सोशल मीडिया पर एक विडिओ बडा वायरल हो रहा है जो कीसी गांव का है जिसमे एक महिला के साथ उसकी भैस जाती दिखाई दे रही है तभी रेट्रा साइलेंसर वाली बुलेट तेज आवाज करती हुई कैमरे के फ्रेम मे दिखाई देती है बुलेट की तेज आवाज से भैस डर जाती है जिसके चलते बाइक सवार बाइक से गिर जाता है और मात्र कुछ मिनटो मे ही उसकी मौत हो जाती है इस विडियो को प्रसारित करने का हमारा केवल एक ही उद्देश्य ये बताना है कि सरकार और पुलिस प्रशासन जो नियम कायदे और कानून बनाता है वे हमारी सुरक्षा के लिये ही होते है जब भी नियम टूटते है तो दे सबेर नुकसान हमारा ही होता है दिया समाचार परिवार अपने पाठको से बेहद प्यार करता है और उनके सुरक्षित जीवन की कामना करता है और आशा करता है कि खुद की सुरक्षा के लिए अगर आपने भी अपनी बाइक मे तेज आवाज वाला साइलेंसर या होर्न लगाया हुआ है तो हाथ जोडकर विनती है उसे जल्द से जल्द निकलव दे और अपनी जान के साथ-साथ सडक पर चलने वालो को सुरक्षित रखने मे अपना बहुमूल्य सहयोग दे

You may have missed

Share