August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मा0 सांसद ने ली जनपद क़ी पहली बैठक,सांसद ने गत की बैठक के अनूपालन में शिकायतों एवं उन पर की गई कार्यवाही की ली विस्तृत जानकारी।

 

टिहरी लोकसभा सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की अध्यक्ष माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। सांसद ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही जनपद में बाढ़, जलभराव एवं आपदा राहत कार्यों की सहित अन्य कार्यो की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के कार्यों को गम्भीरता लेते हुए त्वरित गति से कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा आम जनता के लिए जो भी प्रोजेक्ट बनाये जाते है उनमें जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी अधिक होती है। जनहित में बनाये जाने वाले सभी प्रोजेक्ट की सूचना जनप्रतिनिधि को भी अवश्यक दी जाए। कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय से जनहित के कार्यो को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों मे लापरवाही या गलत सूचनायें देते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र शिक्षा,प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना,प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना,स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिड डे मील सहित आदि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।

आयोजित बैठक में विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डिर, डोईवाला बृजभूषण गैरोला, रायपुर उमेश शर्मा काऊ, कैन्ट सविता कपूर एवं ब्लाक प्रमुख मठौर सिह एवं अन्य सदस्यों ने मा0 सांसद को अपने अपने क्षेत्र से जुडे विकास पर कार्यो में लेट लतीफे की शिकायत करते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया। जिस पर मा0 सांसद ने प्रत्येक शिकायत के संबंधित विभागी अधिकारी को निस्तारण एवं कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान जिला उद्योग प्रबंधक ने मा0 सांसद को जानकारी देते हुए अवगत किया कि जनपद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कायक्रम के तहत 608 लोगों को लाभान्वित किया गया है।

बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, परियोजना निदेशक विक्रम सिह, जिला विकास अधिकारी सुनिल कुमार, अधिक्षण अभियंता जल संस्थान नमित रमोला, अधिशासी अभियंता लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन सहित मा0 सदस्यगण एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

You may have missed

Share