January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

होम्योपैथिक विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये स्वास्थ्य शिविर

गोपेश्वर/देवाल (चमोली)। होम्योपैथिक विभाग की ओर से बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता सेवा अभियान तथा विश्व फार्मेसी दिवस पर स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।

चमोली जिले के देवाल में आयोजित शिविर में 125 मनरेगा मजदूरों सहित 270 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवा वितरित की गई। शिविर में विकासखंड स्तर से गठित नोडल अधिकारी सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रिचा परिहार ,डॉ. मनन जुयाल फार्मासिस्ट दिनेश शर्मा एसटीओ पंकज जोशी,सीएचओ निर्मला, आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुंदोली से डॉ. नंदिनी शाह, फार्मासिस्ट मुकेश राण आदि मौजूद थे।

वहीं कर्णप्रयाग में पर्यावरण मित्र हेल्थ शिविर आयोजित किया गया जिसमे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप सिंह पुंडीर फार्मासिस्ट आशा भारती, रीना मैठाणी ने 42 पर्यावरण मित्रों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की। इधर नंदानगर विकास खंड के नारंगी गांव में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 42 मनरेगा श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हर्षवर्धन सिंह रावत, फार्मासिस्ट विजयलक्ष्मी रावत मौजूद रहे।

You may have missed

Share