गोपेश्वर/देवाल (चमोली)। होम्योपैथिक विभाग की ओर से बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता सेवा अभियान तथा विश्व फार्मेसी दिवस पर स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।
चमोली जिले के देवाल में आयोजित शिविर में 125 मनरेगा मजदूरों सहित 270 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवा वितरित की गई। शिविर में विकासखंड स्तर से गठित नोडल अधिकारी सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रिचा परिहार ,डॉ. मनन जुयाल फार्मासिस्ट दिनेश शर्मा एसटीओ पंकज जोशी,सीएचओ निर्मला, आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुंदोली से डॉ. नंदिनी शाह, फार्मासिस्ट मुकेश राण आदि मौजूद थे।
वहीं कर्णप्रयाग में पर्यावरण मित्र हेल्थ शिविर आयोजित किया गया जिसमे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप सिंह पुंडीर फार्मासिस्ट आशा भारती, रीना मैठाणी ने 42 पर्यावरण मित्रों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की। इधर नंदानगर विकास खंड के नारंगी गांव में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 42 मनरेगा श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हर्षवर्धन सिंह रावत, फार्मासिस्ट विजयलक्ष्मी रावत मौजूद रहे।

More Stories
शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 पेटी अंग्रेजी शराब व 128 पेटी देसी शराब हुई बरामद
मुख्यमंत्री धामी के विजन को ज़मीन पर उतारने में जुटा आवास विभाग, सचिवालय में आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण को मिली रफ्तार, औचक निरीक्षण में आवास सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, कुशलक्षेम जाना सीएम धामी ने अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए