देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल के हिमालयन पब्लिक स्कूल कर वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है।
वार्षिकोत्सव का उद्घाटन विधायक भूपाल राम टम्टा ने महात्मा गांधी और स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने कहा हिमालयन पब्लिक स्कूल देवाल छात्रों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी दे रहा है। विधायक ने स्कूल में बने स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ किया।
इस मौके छात्रों ने मधुली हीरा हीर……, खोली का गणेशा….., फिर भी दिल हिन्दुस्तानी….., जागी नंदा व नेपाली जागर, सहित रंगारंग गढ़वाली, कुमाऊनी लोग गीतों पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा। स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुनियाल ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट को अभिभावकों के सम्मुख रखी और सभी आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक मुकेश पाठक, पूर्व सीईओ विपिन मिश्रा, अध्यक्ष विरेन्द्र परिहार, प्रबंधक सुरेश कुनियाल, नंदी कुनियाल, सुमित्रा भारतीय, वरिष्ठ अध्यापक भुवन मिश्र, आनंद बिष्ट, देवेश गडिया, विपिन कुनियाल, लीला, तारा मिश्रा, नीलम जोशी, अनिता कुनियाल आदि मौजूद थे।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,