
सुनील सोनकर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मसूरी
उत्तराखंड की मसूरी में मौसम ने आज सुबह अचानक करवट ले ली। सुबह से ही मसूरी समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। हल्की बारिश के बाद जैसे ही तापमान गिरा, मसूरी की पहाड़ियां, सड़कें और देवदार के पेड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए। वहीं देहरादून और अन्य निचले इलाकों में दिन भर झमाझम बारिश पड़ती रही लेकिन मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री टिहरी और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। मसूरी के कंपनी गार्डन, कैम्पटी फॉल रोड और मॉल रोड के आसपास बर्फ की परत जमने से नजारा पूरी तरह बदल गया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी इस मौसम का भरपूर आनंद लेते नजर आए। बर्फ के बीच पर्यटक बर्फ के गोले बनाते दिखे तो कहीं होटल की बालकनी से गिरती बर्फ को कैमरे में कैद किया गया
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार सुबह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरा शहर सफेद चादर में ढक गया है। अचानक हुई इस बर्फबारी ने जहां स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया, वहीं मसूरी पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां और सड़कें मनमोहक नजारा पेश कर रही हैं। लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे मसूरीवासियों के लिए यह मौसम किसी सौगात से कम नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से क्षेत्र में बारिश नहीं हुई थी, जिससे सूखी ठंड और फसलों को नुकसान हो रहा था। ऐसे में अचानक हुई बर्फबारी से लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं। मसूरी आए पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कई पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार बर्फबारी देखी है और यह अनुभव उनके लिए बेहद खास है। लोग बर्फ में खेलते, तस्वीरें और वीडियो बनाते नजर आए ताकि इस यादगार पल को हमेशा के लिए संजो सकें।बर्फबारी के चलते संभावित भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि बर्फबारी के बाद मसूरी में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। इसे लेकर मसूरी पुलिस से समन्वय स्थापित किया गया है ताकि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो। सड़कों पर अधिक बर्फ जमने की स्थिति में उसे हटाने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं।
मसूरी कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है ताकि जाम की स्थिति न बने। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे बेवजह दूरस्थ और जोखिम भरे इलाकों में न जाएं और अपने आसपास ही बर्फबारी का आनंद लें।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि बर्फबारी का सीधा और सकारात्मक असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा। लंबे समय से पर्यटकों की संख्या कम थी, लेकिन अब मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढ़ना तय है। वीकेंड के चलते भी भीड़ बढ़ सकती है, ऐसे में प्रशासन और पुलिस को आपसी तालमेल से काम करने की जरूरत है।
फिलहाल मसूरी में बर्फबारी का यह दौर पर्यटन, व्यापार और स्थानीय लोगों के लिए खुशियां लेकर आया है और पहाड़ों की रानी एक बार फिर अपने पूरे शबाब पर नजर आ रही है।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित