नशा,नींद,और रफ्तार ये तीनो गाडी चलाते समय ये तीनो खतरनाक साबित होती है इसकी बानगी मिली सहस्त्रधारा रोड पर जब देर रात्रि में समय करीब 1:00 बजे 112 कंट्रोल रूम से प्रेरणा स्टोर के पास सहस्त्रधारा रोड पर एक्सीडेंट होने की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर si/ic प्रमोद कुमार द्वारा चीता 66 कर्म गण को साथ लेकर मौके पर जाकर देखा गया तो एक टाटा टियागो कार डार्क मैटेलिक कलर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई पड़ी थी, जिसमें 2 लोग अंदर फंसे थे तथा एक व्यक्ति बाहर पड़ा था। त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और तीनों व्यक्तियों को 108 के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टर्स द्वारा एक व्यक्ति लोकेश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया गया तथा अन्य व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, एक घायल व्यक्ति के होश में आने पर नाम पता मालूम करते हुए परिजनों को सूचना दी गई तथा मृत व्यक्ति के शव को मोर्चरी में रखवाया गया, जिसका पंचायत नामा पंजीकृत करा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रचलित है। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की स्थिति सामान्य है तथा दूसरे व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। उक्त तीनों व्यक्ति कार से सहस्त्रधारा से अपने घर जा रहे थे तथा एलआईसी में कार्यरत है। शेष कार्रवाई समय से अमल में लाई जाएगी।
*नाम पता घायल व्यक्ति :-*
1- पूर्ण सिंह राणा पुत्र बचन सिंह राणा निवासी ग्राम रेनी
2- रजनीश पुत्र गेंदालाल निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
*नाम पता मृतक :-*
लोकेश मिश्रा पुत्र विजय प्रसाद मिश्रा निवासी कर्णप्रयाग, जनपद चमोली
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार