December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड में यहाँ शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत।

उत्तराखंड में यहाँ शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत…..

चंपावत :उत्तर प्रदेश में एक बारात से टनकपुर लौटते वक्त रसगुल्ला लाना शारदा खनन के श्रमिकों को भारी पड़ गया। इसे खाकर चार खनन श्रमिकों समेत उनके 11 बच्चे फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को रविवार की रातोंरात उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक घंटे बाद सभी की तबीयत स्थिर हुई। इसके बाद सभी को घर भेजा गया। श्रमिक हरदोई, यूपी से 26 अप्रैल को रिश्तेदार की शादी से बच्चों के लिए रसगुल्ले लाए थे। टनकपुर की शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में काम करने वाले अमोना गांव, थाना पियानी, जिला हरदोई, यूपी निवासी बब्लू ने बताया कि वह लोग 26 अप्रैल को अपनी भांजी की शादी में हरदोई गए थे।बताया कि वापसी में शादी से बच्चों के लिए रसगुल्ला लेकर आए। बताया कि रविवार देर शाम आपस में चाचा भतीजे चार श्रमिकों के अलावा उनके बच्चों ने भी रसगुल्ले खा लिए।

इसके बाद सभी अमोना गांव, हरदोई, यूपी निवासी 28 वर्षीय सोनी पत्नी अनिल, 35 वर्षीय रेनू देवी पत्नी बब्लू, 32 वर्षीय सीमा पत्नी मुनेश, 40 वर्षीय मुनेश पुत्र राम बहादुर, अरवी पुत्री पवन, सुहासिनी पुत्री बलवंत, नैंसी पुत्री बलवंत, शीतल पुत्र बाबू, नितिन पुत्र मुकेश, आदेश पुत्र मुनेश, सीमा पुत्री मुनेश, ऊर्वशी पुत्री अनिल, रोमी पुत्री अनिल, आरुषी पुत्र अनिल, गुरवेश पुत्र मुनेश उल्टी करने लगे।

सभी को अस्पताल लाया गया। डा. उमर ने बताया कि फूड प्वॉइजनिंग की वजह से सभी बीमार हुए। जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया है।

You may have missed

Share