December 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भारी बारिश ने दिखाया रौद्र रूप,लील ली तीन जाने, देखे विडियो

राजपुर के काठ बंगला क्षेत्र मे बारिश के कहर के चलते एक मकान मलबे के ढेर मे तब्दील हो गया

कल से जनपद में भारी वर्षा के चलते राजपुर क्षेत्र अंतर्गत काठ बंगला बस्ती में आवास ढहने से एक बच्चा सहित दो महिला की दबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही आनन्द फानन मे SDRF की टीम को मौके पर भेजा गया SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों की बॉडी रिकवर कर ली गई है। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों बरामद बॉडी की पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए। साथ ही यहा रह रहे लोगो को सुरक्षित स्थान पर भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है ताकि अन्य अनहोनी को टाला जा सके गौर तलब है कि बारिश का रौद्र रूप अभी शान्त होने की सम्भवना नजर नही आ रही

Share