देहरादून
सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश पहुंच कर थराली (चमोली) आपदा में घायल हुये लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
डॉ रावत ने बताया कि चमोली जनपद के थराली में भीषण आपदा की चपेट में आये लोगों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार दिया जा रहा है, लेकिन आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल लोगों को राज्य सरकार ने एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाया, जहां उनका उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। इनमें प्रकाश, गिरीश चन्द्र, शम्भू, बलवंत, हेमंत तथा जसपाल सिंह शामिल है और सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं।
डॉ. रावत ने आश्वस्त किया कि सभी घायलों को सरकार द्वारा हरसंभव सहायता और उच्च-स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने एम्स प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और उनकी की देखभाल प्राथमिकता के आधार पर की जाय।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त