देहरादून पुलिस ने जेल से बाहर आये शातिर वाहन चोरो को चोरी की घटना के बाद फिर चोरी करने के जुर्म मे जेल भेज दिया चोरी तथा वाहन चोरी की 02 अलग-अलग घटनाओ मे दो अभ्यस्तः चोरो को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, पूर्व में भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुके है पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल फोन तथा दो स्कूटी बरामद की है गिरफ्तार दोनों अभियुक्त वर्तमान में जमानत पर जेल से आये थे
*कोतवाली नगर*
*1- चोरी के 04 मोबाईल फोनों के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनॉक 01-03-2024 में कोतवाली नगर पर वादी अपरेन्द्र कुमार पुत्र नथुनी पासवान निवासी गली संख्या 02 शिव कॉलोनी, कॉवली रोड, देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर में अज्ञात चोरों द्वारा वादी तथा उसके साथियों के 04 मोबाईल फोन चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 101/24 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु कोतवाली नगर पर गठित टीम द्वारा दिनॉक 01-03-2024 को मुखबिर की सूचना पर चोरी के मोबाईल फोनों के साथ एक अभ्यस्तः चोर शाहरूख को गिरफ्तार किया, अभि0 को माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है तथा वर्तमान में जमानत पर बाहर आया था।
*बरामदगी माल*
1- 01 मोबाईल फोन रेडमी कंपनी का
2- 01 मोबाईल फोन सैमसंग कंपनी का
3- 01 मोबाईल फोन ओप्पो कंपनी का
4- 01 मोबाईल फोन जियो कंपनी का
*गिरफ्तार अभि0 का विवरण-*
शाहरूख पुत्र तसलीम निवासी मुन्तजिर के होटल के सामने गली में गांधी ग्राम कॉवली रोड, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
(1) मु0अ0सँ0- 595/23 धारा- 380 भादवि, कोतवाली नगर, देहरादून
(2) मु0अ0सँ0 – 101/24 धारा- 380/457/411 भादवि, कोतवाली नगर, देहरादून
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद
2- हे0कॉ0 404 राजेश
3- कॉ0 1031 अजय कुमार
4- कॉ0 40 दिगपाल
*2- चोरी की 02 स्कूटी सहित 01 वाहन चोर गिरफ्तार।*
*घटना का विवरण*
दिनांक 29-02-2024 को वादनी श्रीमती सोनिया मोहन पत्नी मोहित मोहन निवासी 36 चंद्र नगर, गांधी आश्रम के पास, देहरादून ने थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी की उनकी स्कूटी संख्या UK07F0588 घर के पास पार्क की गई थी, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है, जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 97/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01-03-2024 की रात्री में घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त नसीम पुत्र शराफत निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार, लक्खीबाग, थाना कोतवाली नगर देहरादून को चोरी गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से भी एक अन्य स्कूटी को चोरी करना बताया गया जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नोट- अभियुक्त शातिर वाहन चोर है, पूर्व में भी कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 8 स्कूटियां बरामद की गई थी, जिसमें कुछ ही समय पहले ही अभियुक्त जमानत पर बाहर आया था।*
*नाम पता अभियुक्त*
1- नसीम पुत्र शराफत निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 32 वर्ष
*अभियुक्त नसीम का आपराधिक इतिहासः-*
01- मु0अ0सं0 251/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
02- मु0अ0सं0 259/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
03- मु0अ0सं0 260/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
04- मु0अ0सं0 262/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
05- मु0अ0सं0 97/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
06-मु0अ0सं0- 79 /24 धारा 379/411 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
*बरामदगी*
(01)- UK07F 0588 स्कूटी एक्टिवा ग्रे कलर
(02)- UK07DA-4687 स्कूटी थाना नेहरू कॉलोनी से संबंधित
*पुलिस टीम*
01 SI आशीष रावत, चौकी प्रभारी लक्खीबाग
02- SI मोहन नेगी
03- का0 मनोज बिष्ट
04- का0 राजेश कुंवर
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद