
सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढूंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लगभग- 05:50 बजे कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगड़ के पास प्रिया बैंड में एक *टेंपो ट्रैवलर UP-16-ET-6080* दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुँची।
*जिसमें 21 (14 लड़के +7 लड़कियां)+1(चालक)* जिन्हें
पहुँचकर मौके से तत्काल को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जो HCL कम्पनी नोएडा के कर्मचारी हैं।
जिसमें उपचार के दौरान 02 लोगों की मृत्य हो गई।
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* के आदेश पर *डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक* मौके रेस्क्यू हेतु मौजूद रहे।
*चालक से पूछताछ पर सड़क दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया गया।*
*मृतक*
1- सयोनी दूबे उम्र 28 वर्ष
2-जया शाक्या उम्र -23 वर्ष
*घायल-*
शिखा, अभिरोम (घायल), छवि (घायल), प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर (घायल), प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक (घायल), विष्णु, पारस (घायल), पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार(चालक)

More Stories
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 6 संभागों में 22-23 जनवरी को बदल रहा है मौसम ,कई जिलों मे बादल छाने के साथ बारिश की है संभावना!