November 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने बंद घरो मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से करीब 15 लाख रुपयों के ज़ेवर किये बरामद !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली रूड़की पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के क़ब्ज़े से लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के चोरी के सोने के जेवरात बरामद किये है आरोपी ने शेयर मार्केट में पैसा डूबने के घाटे को पूरा करने के कारण चोरियो की घटनाओं को अंजाम देता था आरोपी पर पुलिस का शक न हो इसलिए सोने के आभूषणों पर गोल्ड लोन लेता था आरोपी ने बताया की जिसके घर पर उसने चोरी की थी उसके यहाँ पर उसका पहले से आना जाना था और इसी के दौरान आरोपी ने पीड़िता के घर की रैकी कर ली थी प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17.11.2025 को वादिनी द्वारा कोतवाली रूड़की पर तहरीर दी गई कि उनके घर से सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं। इस पर मुकदमा अपराध संख्या 432/25 पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देश दिये गये।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए टीमों को रवाना किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण व मुखबिरों को सक्रिय करते हुए मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की गई l

दिनांक 18.11.2025 को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति आकाश शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा, निवासी 260 आदर्श शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा, रूड़की को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले 3–4 वर्षों से शेयर मार्केट में निवेश किया था, परंतु भारी नुकसान होने के कारण कर्ज़ में डूब गया। आर्थिक तंगी के चलते उसने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने के जेवरात बरामद किए गए। आरोपी एक पढ़ा लिखा व अभी अविवाहित है जो लगातार इधर-उधर घूमकर रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देता था l

 

*नाम पता आरोपित*

आकाश शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा निवासी 260 आदर्श शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा, रूड़की

हाल पता-AWHO कॉलोनी, शिकारपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार

*बरामदगी*

1. एक पीली धातु का ब्रेसलेट

2. एक पीली धातु की नथ

3. एक पीली धातु का मंगलसूत्र

4. दो पीली धातु के कंगन

5. दो पीली धातु की अंगूठियां

 

*पुलिस टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक रूड़की मनीष उपाध्याय

2. वरि० उ०नि० मनोज गैरोला

3. उ०नि० सूरत शर्मा

4. अ०उ०नि० अशाड़ सिंह पंवार

5. हे०का० नूर हसन

6. का० राजेश देवरानी

7. का० रंगमोहन

You may have missed

Share