राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 27/12/24 को कोतवाली मंगलौर के कस्बा लंढौरा में ग्रामीण बैंक पर दो अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगाने का प्रयास व रात्रि गश्त के दौरान पुलिस के आने की आहट पर वहां से फरार हो जाने के सम्बन्ध में कोत0 मंगलौर पर अन्तगर्त धारा 331(2),324(3)305(ड) 62 बीएनएस मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए मंगलौर पुलिस द्वारा रात दिन मेहनत कर इलेक्ट्रॉनिक तथा मैन्युअल रूप से अपराधियों की तलाश करनी शुरू की जिसके फल स्वरुप दिनांक 30.12.2024 को गाधारौणा टांडा भन्हेडा रोड से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को 02 तमंचा, 02 कारतूस व घटना में प्रयुक्त गैस सिलेंडर, कटर व बाइक के साथ दबोचा गया।
दोनों अभियुक्तों द्वारा कोतवाली मंगलौर तथा अन्य थानों की अनेक घटनाओं को किया जाना कबूल किया है जिस संबंध में अभियुक्तो का अलग से पीसीआर में लिया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- इन्तजार पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम जौरासी कोत0 रुडकी जिला हरिद्वार
2- गुलबहार पुत्र बाबू निवासी ग्राम जौरासी कोत0 रुडकी जिला हरिद्वार
*बरामद माल*
1- एक अदद तमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस (अभियुक्त इन्तजार के कब्जे से बरामद)
2- एक अदद तंमचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस (अभिुक्त गुलबहार के कब्जे से बरामद)
3-हिरो होण्डा स्पे0 बिना नम्बर
4- एक अदद सिलेण्डर (घटना में प्रयुक्त)
5-एक अदद कटर, मय पाईप के।
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार
2- उ0नि0 नवीन चौहान
3-हेकानि0 शूरबीर
4-कानि0 1567 दिनेश चौहान
5-कानि0 887 संजय
6-हो0गा0 उज्जवल
More Stories
एसएसपी के निर्देश पर रात भर चला पुलिस का चेकिंग अभियान, आई एस बी टी, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहो पर की सघन चेकिंग, एसएसपी ने खुद लिया सड़क पर उतर का जायज़ा !
दून पुलिस फिर बनी असहाय बुजुर्ग महिला का सहारा, एसएसपी देहरादून द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर दिये थे बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान