December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की खानपुर पुलिस ने “हनीट्रैप गिरोह का किया पर्दाफाश,”इलमा” पहले फंसाती थी बातो के मायाजाल मे और फिर करती थी ब्लैकमेल, इंस्टाग्राम पर बनाई हुई थी फेक आईडी,अपराध मे शामिल युवक कई बार खा चुका है जेल की हवा।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

*हनी ट्रैप के बड़े मामले का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा*

*पहले साजिश के तहत की लुभावनी बातें और फिर मांगी गई रकम*

*शातिर युवती ने खुद को बताया था लाचार और बेबस, इंस्टाग्राम बना ट्रैप का माध्यम*

*युवती ने खुद को नाबालिक बताकर शिकार बने युवको पर लगाए थे बलात्कार के आरोप*

*युवती की आड़ में काम कर रहा साथी ट्रक लूट सहित कई मुकदमो में जा चुका जेल*

*दबाव बनाने के लिए 156(3) के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराकर मांगी थी 20 लाख रुपये की रंगदारी*

*पुलिस की विवेचना से बचा युवकों का भविष्य, युवती साथी संग आयी गिरफ्त में*

*मुकदमे में वांछित अभियुक्त पर रंगदारी, गैंगस्टर, धोखाधड़ी व हत्या के प्रयास सहित कई अभियोग पंजीकृत*

*युवती द्वारा फेक नाम से इंस्टाग्राम आई डी* *बनाने के आधार पर आईटी* *एक्ट की धारा की गई बढ़ोतरी*

*थाना खानपुर*

*अपराध का विवरण*-
दिनांक 25.08.23 को वादी अनंगपाल पुत्र श्री कबल सिंह निवासी ग्राम माजरी थाना खानपुर हरिद्वार की तहरीर के वादी के भतीजे अभिषेक की इंस्टाग्राम आई0 डी0 पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर अभियुक्ता द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत करना, कोतवाली मंगलौर से अभियुक्ता व अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ षडयन्त्र रचकर वादी के भतीजे को ब्लैकमैल कर 20 लाख रुपये नही देने पर मुकदमे में फंसाने के सम्बन्ध में ब्लैकमेल किया गया उक्त के सम्बन्ध में थाना खानपुर पर वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 168/23 धारा 120बी.388.420 भादवि बनाम इलमा आदि 4 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

*घटना के अनावरण *-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल टीम गठित करायी गयी।
थाना स्तर से टीम गठित द्वारा अभियोग के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 20.10.23 को 02 अभियुक्तो को कस्बा मंगलौर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्ता इलमा द्वारा बताया गया कि वह लोगों को इंस्टाग्राम व फैसबुक पर अपने नाम की फर्जी आई0 डी0 बनाकर भोले भाले लडकों से बात कर उन्हे अपनी बातों में फंसाकर व खुद के साथ दुष्कर्म कर अन्य आरोपों में फंसाने की धमकी देकर अपने साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर लोगो से लाखों रुपये की मांग कर लोगो से पैसे एंठते है जिससे उसका व गैंग के अन्य साथियो का खर्चा चल जाता है। अभियुक्त वाजिद पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पता* –
1 -वाजिद उर्फ पाटी पुत्र आबिद नि0 रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
2 -इलमा पुत्री अहसान नि0 आमडार महिला थाना शाहंजहापुर उ0प्र0 हाल पता रामनगर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
*अभियुक्त वाजिद उर्फ पाटि का आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
1- 166/13 धारा 379/411IPC
2- 254/13 धारा 379 IPC
3- 168/2019 धारा 13 जुआ अधिनियम
4- 26/13 धारा 392/411/120B IPC
5- 168/2023 धारा 388/120B/420IPC /66D IT Act.

* पुलिस टीम का विवरण*
1- विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर
2- उ0नि0 रविन्द्र जोशी
3- म0उ0नि0 कल्पना शर्मा
4- का0 अरविन्द रावत
5- का0 सतेन्द्र नेगी
6- का0 सुधीर कुमार

You may have missed

Share