राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार की कलियर पुलिस नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए लगातार पुरजोर कोशिशों में जुटी हुई है इसी कडी मे आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेचने के लिए लायी गई 07 किलो गांजे की बडी खेप के साथ कलियर पुलिस ने 02 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किये है पुलिस की गिरफ्त में आए 01 तस्कर के खिलाफ पहले से ही कई धाराओ मे मुकदमे दर्ज हैं एसएसपी हरिद्वार बताया कि पुलिस को आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोल कर अवैध धंधे से कमाई संम्पत्ति का लेखा-जोखा बनाने के निर्देश दिये गये है और समाज का माहौल खराब कर रहे नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा,इस काम मे जनता को भी अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल*
प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 14 फरवरी 2024 को दौराने चेकिंग पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को लगभग 2 किलो गांजा के साथ दबोचा। पूछताछ में पता चला कि यह माल मुक़र्बपुर में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा मंगाया गया गया था जिसे पकड़ में आया संदिग्ध छोटी-छोटी मात्रा में बेचने की तैयारी में था। प्रकाश में आया सप्लायर जाकिर थाना कलियर में पूर्व में दर्ज मु0अ0स0 45/23 धारा 29 NDPS ACT में वांछित चल रहा था।
बरामदगी के आधार पर थाना कलियर पर मु0अ0सं0 45 /24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर सप्लायर की तलाश करते हुए टीम ने उसे भी रईस कॉलोनी से दबोचकर सीओ रुड़की की मौजूदगी में मौके पर तलाशी ली तो लगभग 5 किलो गांजा बरामद हुआ। जाकिर के खिलाफ मु0अ0सं0 46 /24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत दर्ज किया गया।
मादक पदार्थ तस्करी और मारपीट के की मुकदमों में आरोपित जाकिर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व गाजियाबाद में दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है।
मादक पदार्थों की बिक्री कर कमाई गई संपत्ति की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर खरीदी गई संपत्ति की जांच के लिए कदम आगे बढ़ाते हुए कलियर पुलिस आरोपित जाकिर की हिस्ट्रीशीट खोलने का लिए भी आवश्यक कदम उठा रही है।
*पकड़े गए आरोपित का विवरण-*
1. जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रईस कॉलोनी मुक़र्बपुर
कलियर
2. इरशाद पुत्र इसाक निवासी उपरोक्त
*अपराधिक इतिहास जाकिर-*
1.मु0अ0स0- 609 /22, धारा 18/20 NDP’s act
थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर
2.मु0अ0स0- 364/23,धारा 323 452 504 506 ipc थाना कलियर
3.मु0अ0स0-242/21धारा 323.504.506.452 ipc थाना कलियर
4.मु0अ0स0-45/24,धारा 8/20/29 NDP’s act थाना कलियर
5.मु0अ0स0-46/24 धारा 8/20 NDP’s act थाना कलियर
6.मु0अ0स0-164/18 धारा 8/20 NDP’s act थाना कलियर
*पुलिस टीम-*
1.थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
2. उप निरी0 आमिर खान
3.उपनिरी0 हेमदत भारद्वाज
4.हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान
5.हेड कांस्टेबल अलियास अली
6.हेड कांस्टेबल जमशेद अली
7.हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने