
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार की कलियर पुलिस नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए लगातार पुरजोर कोशिशों में जुटी हुई है इसी कडी मे आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेचने के लिए लायी गई 07 किलो गांजे की बडी खेप के साथ कलियर पुलिस ने 02 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किये है पुलिस की गिरफ्त में आए 01 तस्कर के खिलाफ पहले से ही कई धाराओ मे मुकदमे दर्ज हैं एसएसपी हरिद्वार बताया कि पुलिस को आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोल कर अवैध धंधे से कमाई संम्पत्ति का लेखा-जोखा बनाने के निर्देश दिये गये है और समाज का माहौल खराब कर रहे नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा,इस काम मे जनता को भी अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल*
प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 14 फरवरी 2024 को दौराने चेकिंग पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को लगभग 2 किलो गांजा के साथ दबोचा। पूछताछ में पता चला कि यह माल मुक़र्बपुर में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा मंगाया गया गया था जिसे पकड़ में आया संदिग्ध छोटी-छोटी मात्रा में बेचने की तैयारी में था। प्रकाश में आया सप्लायर जाकिर थाना कलियर में पूर्व में दर्ज मु0अ0स0 45/23 धारा 29 NDPS ACT में वांछित चल रहा था।
बरामदगी के आधार पर थाना कलियर पर मु0अ0सं0 45 /24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर सप्लायर की तलाश करते हुए टीम ने उसे भी रईस कॉलोनी से दबोचकर सीओ रुड़की की मौजूदगी में मौके पर तलाशी ली तो लगभग 5 किलो गांजा बरामद हुआ। जाकिर के खिलाफ मु0अ0सं0 46 /24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत दर्ज किया गया।
मादक पदार्थ तस्करी और मारपीट के की मुकदमों में आरोपित जाकिर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व गाजियाबाद में दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है।
मादक पदार्थों की बिक्री कर कमाई गई संपत्ति की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर खरीदी गई संपत्ति की जांच के लिए कदम आगे बढ़ाते हुए कलियर पुलिस आरोपित जाकिर की हिस्ट्रीशीट खोलने का लिए भी आवश्यक कदम उठा रही है।
*पकड़े गए आरोपित का विवरण-*
1. जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रईस कॉलोनी मुक़र्बपुर
कलियर
2. इरशाद पुत्र इसाक निवासी उपरोक्त
*अपराधिक इतिहास जाकिर-*
1.मु0अ0स0- 609 /22, धारा 18/20 NDP’s act
थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर
2.मु0अ0स0- 364/23,धारा 323 452 504 506 ipc थाना कलियर
3.मु0अ0स0-242/21धारा 323.504.506.452 ipc थाना कलियर
4.मु0अ0स0-45/24,धारा 8/20/29 NDP’s act थाना कलियर
5.मु0अ0स0-46/24 धारा 8/20 NDP’s act थाना कलियर
6.मु0अ0स0-164/18 धारा 8/20 NDP’s act थाना कलियर
*पुलिस टीम-*
1.थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
2. उप निरी0 आमिर खान
3.उपनिरी0 हेमदत भारद्वाज
4.हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान
5.हेड कांस्टेबल अलियास अली
6.हेड कांस्टेबल जमशेद अली
7.हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन