December 23, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की झबरेड़ा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप मे विधर्मी साकिब को किया गिरफ्तार, नाबालिक लडकी का अपहरण कर दिया था बलात्कार की घटना को अंजाम।

 

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार 

प्राप्त सूचना के आधार पर थाना झबरेड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने दिनांक-17.12.2024 को थाना झबरेड़ा पर तहरीर देकर अंकित कराया था कि वादी की नाबालिक भतीजी को साकिब पुत्र खुर्शीद ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वादी मुकदमा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना झबरेडा में तत्काल अभियोग कायम व पंजीकृत किया गया।उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए *SSP हरिद्वार* द्वारा अपह्ता की शीघ्र बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उपरोक्त क्रम में गठित की गई पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक 23.12.2024 को अपह्ता/पीडिता को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया है व आरोपी को पकड़ा गया है। व अपह्ता को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। 

*नाम पता आरोपी* 

 साकिब पुत्र खुर्शीद निवासी पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार। 

 

 *पुलिस टीम* 

01.उप निरी० नितिन बिष्ट चौकी प्रभारी इकबालपुर 

02.हे0कां0 वीरेंद्र शर्मा

Share