नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है जिसके परिणामस्वरूप आज थाना झबरेडा पुलिस ने आधा किलो से अधिक चरस के साथ एक एक तस्कर को दबोचने मे सफलता हासिल की है पकडे गये नशे के कारोबारी से चरस बेचकर कमाई गई नगदी ₹2000/- भी बरामद हुए है आपको बता दे कि माननीय मुख्यमंत्री उतराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त क्रम में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 09-10-2024 को दौराने चैकिंग लाठरदेवा शेख से अभियुक्त अतीक पुत्र जमील निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख थाना झबरेडा जिला हरिद्वार को चरस की तस्करी करते हुए 515 ग्राम अवैध चरस व नकदी ₹2000/- के साथ दबोचा गया।
दौरान पूछताछ अ़भियुक्त अतीक उपरोक्त द्वारा बरामदा चरस मुज्जफरनगर से खरीदकर लाना बताया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1. अतीक पुत्र जमी निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख झबरेडा हरिद्वार
*बरामदा माल*
1.अवैध चरस 515 ग्राम।
2. नकदी 2000/- रुपये
*पुलिस टीम*
1- अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा
2- उ0नि0 मनोज कुमार I/C इकबालपुर
3- हे0का0 वीरेंद्र शर्मा
4- कानि0 प्रदीप बिष्ट
5- का0 रणवीर
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त