March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने लाखो की कोकीन के साथ कैफ को किया गिरफ्तार।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार 

नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर मुस्तैदी से काम करते हुए हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है।इसी क्रम में गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग तेलीवाला अंडरपास के पास से अभियुक्त मोहम्मद कैफ को 02.95 ग्राम कोकीन के साथ दबोचा गया।जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली गंग नहर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मु0अ0स0 718/24 धारा 8/21 NDPS ACT दर्ज किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*-

1- मोहम्मद कैफ पुत्र नसीम निवासी ग्राम छागा माजरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष।

 

*बरामदगी*

2.95 ग्राम कोकीन  

 

*पुलिस टीम*

1. उप निरीक्षक बलवंत सिंह 

2. हेड कांस्टेबल 167 ब्रिज किशोर 

3. कांस्टेबल 1187 नितिन

You may have missed

Share