September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नही रूक रही हरि के द्वार (हरिद्वार)मे गौंकशी, पुलिस ने गौमांस सहित एक को किया गिरफ्तार, घेरे घोटे पर फिर भी आठ आरोपी हो गये फरार, अब देखो कब तक होते है गिरफ्तार?

 

*पुलिस की गिरफ्त में एक गौंकशी का आरोपी

*30 किलोग्राम गौमांस व गोकशी के उपकरण बरामद*

*08 अभियुक्त मौके से फरार होने में रहे कामयाब*

*थाना पथरी*

दिनांक 19/02/2023 को थाना पथरी पर गोकशी की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को 30 किलोग्राम गौमांस व गोकशी के उपकरण के साथ धर दबोचा। मौके से 08 अभियुक्त भागने में कामयाब रहे।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1-महबूब पुत्र संदीप निवासी ग्राम बुडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार।

*फरार अभियुक्त*

1-उस्मान उर्फ मानी पुत्र याकूब
2-रिफाकत पुत्र हाजिम
3-शौकीन पुत्र इकबाल
4-हसनुब उर्फ मुसर्रत पुत्र नूर हसन
5- जमील पुत्र नूर हसन 6-मोबिन पुत्र यामीन
7-इरफान पुत्र याकूब
8-सलमान पुत्र याकूब समस्त निवासी गण ग्राम बुडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार

*पुलिस टीम*

1-उ0निरी0 महेंद्र पुंडीर
2- हे0कां0 254 सनी सिंह
3- कां0 498 दीपक
4- कां0 1144 नारायण सिंह

You may have missed

Share