August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की भगवानपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार ,शादी का झांसा देकर करता आ रहा था बलात्कार, शादी की जिद करने के बाद मारपीट कर देने लगा था जान से मारने की धमकी।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत निवासी पीड़िता द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ अभियुक्त तैय्यब द्वारा दुष्कर्म करने व अन्य अभियुक्तों द्वारा द्वारा वादिया के साथ गाली गालोच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त तैय्यब पुत्र फजलु रहमान निवासी रोला हेड़ी निवादा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को ग्राम निवादा थाना कलियर से दबोचा गया।

*नाम पता अभि0*
तैय्यब पुत्र फजलु रहमान निवासी रोला हेड़ी निवादा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम*
1-म0उ0नि0 मन्शा ध्यानी
2-है0कानि0 विनोद
3-कानि0 उबैदउल्लाह

You may have missed

Share