राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक- 28/10/24 को वादीया निवासी भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि अभियुक्त सुहैल पुत्र अली हसन निवासी ग्राम बालेनी थाना बालेनी जनपद बागपत उत्तर प्रदेश द्वारा वादिया / पीडिता को शादी का झांसा देकर वादिया/पीडिता के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0-811/2024 धारा 376(2)(n) भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कडी सुराग रस्सी पता रसी करते हुये दिनांक 27/11/24 को मुखबिर खास की सूचना पर अभि0 सुहेल खान पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम बालेनी थाना बालेनी जनपद बागपत उ0प्र0 को ग्राम गेलचा बागपत उ0प्र0 से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ले
*नाम पता अभि0*
सुहेल खान पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम बालेनी थाना बालेनी जनपद बागपत उ0प्र0
पुलिस टीम
1- म0उ0नि0 किरण गुसाई थाना भगवानपुर
2- का0 354 उबैदुल्ला थाना भगवानपुर

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस