राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र पिछले काफी समय से अवैध स्मैक की तस्करी की भनक पुलिस को लग लगी थी जिसके बाद से ही थाना बहादराबाद पुलिस इस जहर का व्यापार करने वालो पर शिकंजा कसने के प्रयास कयती आ रही थी लेकिन पुलिस के जाल मे छोटी छोटी मछलिया ही फंस रही थी लेकिन बहादराबाद पुलिस हार मानने को कहां तैयार थी बस इसी के चलते थाना बहादराबाद के जाल मे आज मोटी मछली फंस ही गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त को 120 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा। जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओं अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
1- सलीम पुत्र नसीम नि0 गांव बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार।
*बरामदगी*
120 ग्राम स्मैक बरामद
*पुलिस टीम*
1. नरेश राठौर, थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार
2.उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
3.कानि0 764 दिनेश चौहान
4.कानि0 596 अंकित कुमार

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार