January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमि की तरफ हरिद्वार की बहादराबाद पुलिस ने उठाया बडा कदम, 120 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार, करीब 12 लाख रूपये बताई जा रही बरामद स्मैक की कीमत।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र पिछले काफी समय से अवैध स्मैक की तस्करी की भनक पुलिस को लग लगी थी जिसके बाद से ही थाना बहादराबाद पुलिस इस जहर का व्यापार करने वालो पर शिकंजा कसने के प्रयास कयती आ रही थी लेकिन पुलिस के जाल मे छोटी छोटी मछलिया ही फंस रही थी लेकिन बहादराबाद पुलिस हार मानने को कहां तैयार थी बस इसी के चलते थाना बहादराबाद के जाल मे आज मोटी मछली फंस ही गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त को 120 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा। जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओं अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*नाम पता अभियुक्त*
1- सलीम पुत्र नसीम नि0 गांव बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार।

*बरामदगी*
120 ग्राम स्मैक बरामद

*पुलिस टीम*
1. नरेश राठौर, थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार
2.उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
3.कानि0 764 दिनेश चौहान
4.कानि0 596 अंकित कुमार

You may have missed

Share