राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र पिछले काफी समय से अवैध स्मैक की तस्करी की भनक पुलिस को लग लगी थी जिसके बाद से ही थाना बहादराबाद पुलिस इस जहर का व्यापार करने वालो पर शिकंजा कसने के प्रयास कयती आ रही थी लेकिन पुलिस के जाल मे छोटी छोटी मछलिया ही फंस रही थी लेकिन बहादराबाद पुलिस हार मानने को कहां तैयार थी बस इसी के चलते थाना बहादराबाद के जाल मे आज मोटी मछली फंस ही गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त को 120 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा। जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओं अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
1- सलीम पुत्र नसीम नि0 गांव बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार।
*बरामदगी*
120 ग्राम स्मैक बरामद
*पुलिस टीम*
1. नरेश राठौर, थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार
2.उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
3.कानि0 764 दिनेश चौहान
4.कानि0 596 अंकित कुमार
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति को डिजिटल अरेस्ट कर 1.47 करोड रूपये की साईबर धोखाधडी करने वाले 2 अभियुक्तों को दिल्ली से किया गिरफ्तार !
सेना में लेफ्टिनेंट बना पिथौरागढ़ का बेटा, ज्योतेंद्र खड़ायत ने मेहनत से हासिल किया मुकाम
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !