*हरिद्वार पुलिस की भागदौड़ रही कामयाब, अब जाल में फंसा गोकशी में फरार चल रहा ₹5000/- का इनामी*
*कोतवाली रुड़की*
एसएसपी श्री अजय सिंह के निर्देश पर इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने कोतवाली रुड़की में पंजीकृत मुoअoसo 708/22 धारा 3,5,11 गोवंश संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहे ₹5000/- के इनामी अभियुक्त साजिद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम छपार थाना छपार मु0नगर को दबोचा।
*पुलिस टीम*
१- वoउoनिo प्रदीप तोमर
२- उoनिo रोहित
३- कांo प्रवीण

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार