September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस की भागदौड़ रही कामयाब, जाल में फंसा गोकशी में फरार चल रहा ₹5000/- का इनामी आरोपी।

 

*हरिद्वार पुलिस की भागदौड़ रही कामयाब, अब जाल में फंसा गोकशी में फरार चल रहा ₹5000/- का इनामी*

*कोतवाली रुड़की*

एसएसपी श्री अजय सिंह के निर्देश पर इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने कोतवाली रुड़की में पंजीकृत मुoअoसo 708/22 धारा 3,5,11 गोवंश संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहे ₹5000/- के इनामी अभियुक्त साजिद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम छपार थाना छपार मु0नगर को दबोचा।

*पुलिस टीम*
१- वoउoनिo प्रदीप तोमर
२- उoनिo रोहित
३- कांo प्रवीण

You may have missed

Share