January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने नशे के व्यापारियो के खिलाफ की बडी कार्यवाही,61.06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, युवाओ की नसों मे घोल रहे थे नशे का जहर।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दौराने चैकिंग दिनाक 25-09-2023 को 02 अभियुक्तों को 1.आजाद अहमद पुत्र मकसूद 2- मेहताब आलम पुत्र मोहम्मद यासीन को कार नंबर यूके 08S8604 स्विफ्ट कार में परिवहन करते हुए ब्लू रेस्टोरेंट के पास एसडीएम चौक से पकड़ा गया।

2- पुलिस टीम द्वारा साजिद पुत्र मासूम को 11.17 ग्राम अवैध स्मैक मोटरसाइकिल यूके17 डी 2409 में परिवहन करते हुए सोनाली पुल से पकड़ा गया।

*नाम पता अभियुक्त*
1-आजाद अहमद पुत्र मकसूद ग्राम टांडा बनेड़ा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
2-मेहताब आलम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी छप्पर वाली मस्जिद पाडली गुर्जर तेलीवाला कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1-25.74ग्राम अवैध स्मैक*अभियुक्त आजाद अहमद
2-24.15 ग्राम अवैध स्मैक अभियुक्त महताब आलम
2-पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 587/23 धारा 8/21/60 NDPS Act

*नाम पता अभियुक्त*
साजिद पुत्र मासूम निवासी पुराना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

*बरामदगी माल*-
11.17 ग्राम अवैध स्मैक

*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल
2-उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह
3-उप निरीक्षक नितिन बिष्ट
4-अपर उप निरीक्षक एहसान अली
5-हेड कांस्टेबल विपिन बर्थवाल
6-हेड कांस्टेबल सुरेंद्र नेगी
7-कांस्टेबल सुरेश तोमर
8-कांस्टेबल रईस खान

You may have missed

Share